मकराना: जागरूकता रैली और मिनी मैराथन का किया गया आयोजन, यह रहे मौजूद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1431551

मकराना: जागरूकता रैली और मिनी मैराथन का किया गया आयोजन, यह रहे मौजूद

Makrana, Nagaur News: नागौर के मकराना में जागरूकता रैली और मिनी मैराथन रैली का आयोजन किया गया. यह रैली एंपावरमेंट ऑफ सिटीजन थ्रोट लीगल अवेयरनेस एंड आउटरीच अभियान और हक हमारा भी तो है अभियान के तहत निकाली गई है.

 

मकराना: जागरूकता रैली और मिनी मैराथन का किया गया आयोजन, यह रहे मौजूद

Makrana, Nagaur News: राजस्थान के नागौर के मकराना न्यायालय परिसर से होते हुए विभिन्न मार्गों से जागरूकता रैली और मिनी मैराथन रैली मंगलवार को एंपावरमेंट ऑफ सिटीजन थ्रोट लीगल अवेयरनेस एंड आउटरीच अभियान और हक हमारा भी तो है अभियान के तहत निकाली गई. 

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा 31 अक्टूबर 2022 से 13 नवंबर 2022 तक एंपावरमेंट ऑफ सिटीजन थ्रोट लीगल अवेयरनेस एंड आउटरीच अभियान और हक हमारा भी तो है अभियान के तहत तालुका मुख्यालय मकराना पर जागरूकता रैली और मिनी मैराथन का आयोजन किया गया. 

जिसमें तालुका अध्यक्ष कुमकुम अपर जिला एवं सेंशन न्यायाधीश मकराना और जेपी बेरवा उपखंड अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली और मिनी मैराथन को रवाना किया. यह रैली मकराना न्यायालय परिसर से रवाना हुई, जो उप जिला चिकित्सालय मार्ग से होते हुए नगर परिषद कार्यालय के सामने से आरओबी के नीचे, बाईपास रोड, गौडाबस इमाम चौक से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मार्ग से पुनः न्यायालय परिसर पहुंची, जहां पर रैली का समापन किया गया. 

यह भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर कभी न डालें बच्चों की ये तस्वीरें, खतरनाक हो सकते अंजाम

इस रैली में सोनल पारीख अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सोनिया गौरी न्यायिक मजिस्ट्रेट, पुलिस उप अधीक्षक रविराज सिंह, पैनल अधिवक्ता तलत हुसैन हनीफी, एसीबीओ रवि राठौड़, प्रधानाचार्य अब्दुल वहीद, व्याख्याता अब्दुल रऊफ, अधिवक्ता बजरंग लाल व्यास, शुभम माहेश्वरी, सगीर अहमद बेहलीम, गोपाल अडानिया, सुरेन्द्र सिंह राठौड़, महेन्द्र बारुपाल, राजपाल मीणा, ललित कुमार कुमावत, गौतम दैथा, फिरोज अहमद, जितेन्द्र कुमार जावा, प्रेमसुख भाकर, मांगूराम, कालूराम मीणा आदि उपस्थित थे. अपर जिला एवं सेंशन न्यायाधीश कुमकुम ने बताया कि 9 नवंबर 2022 को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर राजकीय चिकित्सालय मकराना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा.

Reporter: Hanuman Tanwar

खबरें और भी हैं...

Chanakya Niti : वो 7 बातें जो एक पत्नी हमेशा छिपाकर रखती है, जिंदगी भर पति को बनाती हैं मूर्ख

KGF म्यूजिक केस में कोर्ट का बड़ा फैसला, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर अकाउंट्स ब्लॉक किए जाएं

प्यार की खातिर टीचर मीरा बनी आरव, जेंडर बदल कर स्कूल स्टूडेंट कल्पना से रचाई शादी

Trending news