बहरोड़ विधायक बलजीत यादव परबतसर दौरे पर, काले कपड़े पहनकर लगाई विरोध दौड़
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1617756

बहरोड़ विधायक बलजीत यादव परबतसर दौरे पर, काले कपड़े पहनकर लगाई विरोध दौड़

MLa Bajeet vidhayak: बहरोड़़ विधायक बलजीत यादव ने आज रविवार को 14 सूत्री मांगों मकराना शहर के बस स्टैंड से बाईपास तिराहा तक काले कपड़े पहन दौड़ लगाई है.

बहरोड़ विधायक बलजीत यादव परबतसर दौरे पर, काले कपड़े पहनकर लगाई  विरोध दौड़

MLa Bajeet vidhayak: बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने आज परबतसर विधानसभा मुख्यालय पर अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर दौड़ लगाई.  बलजीत यादव शहर के गांधी चौक पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. 

आपको बता दें कि वहां सबसे पहले गांधी सर्किल पर गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जहां से काले कपड़े पहन कर व्यास चोक, नगरपालिका होते हुए बस स्टेशन पहुचे जहाँ अम्बेडकर सर्किल पर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया.  बस स्टेशन से होते हुए गांधी चौक तक दौड़ लगाई.

गांधी चौक पर विधायक बलजीत यादव सभा को संबोधित कर बताया की सरकार की वादा खिलाफी पर जनहित की 14 सूत्रीय मांगो को लेकर राजस्थान की सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में जन समर्थन हासिल करने के लिए सड़क पर दौड़ लगा रहे हैं. जिसमें परबतसर शहर में दौड़ लगाकर जनता को जागरूक करने का प्रयास किया गया, परबतसर में आज मेने सेंचुरी लगाई है. अभी 100 विधानसभा ओर बाकी है. 

 उन्होंने अपनी 14 सूत्री मांगों में विशेषकर राजस्थान सरकार की नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को 90 से 100 प्रतिशत आरक्षण दिया जाने, गैर सरकारी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण देने, 5 लाख पदों पर जल्द भर्ती निकालकर 6 महीने में नियुक्तियां देने, परीक्षा प्रणाली को ठीक कराने, मजदूर को उसकी पूरी मजदूरी मिले, किसान को खेती के लिए पानी, बिजली और खाद मिले, बड़े प्राइवेट स्कूल और कोचिंग संस्थान द्वारा की जा रही लूट से जनता को बचाया जाए, सरकार स्वयं मुफ्त कोचिंग सेंटर चलाएं, सरकारी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो और सरकारी स्कूलों में सुविधाएं विकसित की जाएं जैसी मांगे शामिल हैं. 

Trending news