नागौर: मकराना के किदवई स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित, उपखंड अधिकारी जेपी बेरवा ने किया ध्वजारोहण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1826143

नागौर: मकराना के किदवई स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित, उपखंड अधिकारी जेपी बेरवा ने किया ध्वजारोहण

Nagaur news: मकराना शहर के रफी अहमद किदवई स्टेडियम में आज मंगलवार को उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मकराना उपखंड अधिकारी जेपी बेरवा के मुख्य अतिथि में आयोजित हुआ.

नागौर: मकराना के किदवई स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित, उपखंड अधिकारी जेपी बेरवा ने किया ध्वजारोहण

Nagaur news: मकराना शहर के रफी अहमद किदवई स्टेडियम में आज मंगलवार को उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मकराना उपखंड अधिकारी जेपी बेरवा के मुख्य अतिथि में आयोजित हुआ. इस दौरान प्रातः 9:00 मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी जेपी बेरवा द्वारा ध्वजारोहण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक रूपाराम मुरावतिया द्वारा की गई. जबकि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नागौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, नगर परिषद मकराना की सभापति समरीन भाटी, पुलिस उप अधीक्षक भवानी सिंह शेखावत, मकराना थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो, नगर परिषद आयुक्त सीता वर्मा आदि मौजूद थे. 

यह भी पढ़े- Rajasthan Election 2023: आज 15 अगस्त पर फ्री स्मार्टफोन के बाद, CM गहलोत प्रदेशवासियों को देंगे एक और गिफ्ट

ध्वजारोहण के पश्चात उपखंड अधिकारी ने प्रेड निरीक्षण किया. जिसके बाद विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट के सलामी दी गई, तत्पश्चात विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया गया. साथ ही देशभक्ति से जुड़े विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुतियां भी दी गई. वही मकराना उपखंड अधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित कर देश भक्ति, राष्ट्रीय विकास व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर उद्बोधन दिया. इसी प्रकार अध्यक्षता कर रहे मकराना विधायक ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए हैं. 

यह भी पढ़े- Video: नई बहुओं ने घूंघट काढ़ कर किया कमरतोड़ डांस, संस्कारी लुक में भाभियों ने काटा हल्ला

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों व नागरिकों को भी सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद द्वारा अतिथियों का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन भी किया गया. इस मौके पर प्रधानाचार्य अब्दुल वहीद खिलजी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मंगलाराम चौधरी, नगर परिषद मकराना के उपसभापति अब्दुल सलाम सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे.

 

Trending news