भारतीय सेना भर्ती को लेकर निजी डिफेंस एकेडमी एसोसिएशन का आह्वान, रविवार को कुचामन बंद
Advertisement

भारतीय सेना भर्ती को लेकर निजी डिफेंस एकेडमी एसोसिएशन का आह्वान, रविवार को कुचामन बंद

शिक्षा नगरी कुचामन सिटी को सैन्य नगरी बनाने में यहां की डिफेंस एकेडमियों और कोचिंग संस्थाओं का अहम योगदान रहा है, जो प्रति वर्ष हजारों युवाओं का चयन आर्मी, एयरफोर्स, नेवी में करवाती है. 

निजी डिफेंस एकेडमी एसोसिएशन.

Nawan: निजी डिफेंस एकेडमी एसोसिएशन अध्यक्ष सुल्तानसिंह कल्याणपुरा ने बताया कि बड़ी विडंबना है कि पिछले दो साल से सेना भर्तियों (एयरफोर्स, नेवी, आर्मी) नहीं होने की वजह से संपूर्ण देश में लाखों युवा जिन्होंने सैन्य सेवाओं में जाने का जो सपना देखा है वो सपना सपना ही रह गया है. 

शिक्षा नगरी कुचामन सिटी को सैन्य नगरी बनाने में यहां की डिफेंस एकेडमियों और कोचिंग संस्थाओं का अहम योगदान रहा है, जो प्रति वर्ष हजारों युवाओं का चयन आर्मी, एयरफोर्स, नेवी में करवाती है. जिन्होनें युवाओं के हितार्थ 'भारत रक्षा युवा संघर्ष समिति' के तत्वावधान में 08 मई 2022 को भारत बंद का आह्वान किया है. 

यह भी पढ़ेंः ईद पर उर्फी जावेद ने फैंस को दी ईदी, दिखाई ऐसी अदा की फैंस हो गए फिदा

उन्होंने बताया कि प्रमुख मुद्दे ये है कि एयरफोर्स एनरोलमेंट जून-जुलाई 2021 में होने वाला था, लेकिन अभी तक नहीं हो पाया है. एयरफोर्स की लिखित परीक्षा जो 12 से 18 जुलाई के मध्य हुई, जिसका परिणाम आज दिनांक 6 मई 2022 तक जारी नहीं हुआ. इसे जल्द जारी करवाया जाए. सामान्यतः यह परिणाम परीक्षा के 15-20 दिनों के बाद घोषित हो जाता है. 

एयरफोर्स की नई भर्तियों का शेड्यूल जारी किया जाए. पिछली नेवी भर्ती में लिखित परीक्षा हेतु 97.80 प्रतिशत पर एडमिट कार्ड जारी हुए, जिससे लाखों विद्यार्थी परीक्षा में बैठने से वंचित रह गए, जो न्यायसंगत नहीं है. इसे पूर्व की भांति 60 प्रतिशत पर निर्धारित किया जाए और 60 प्रतिशत से ऊपर के छात्रों को परीक्षा में बिठाया जाए. 

संपूर्ण भारत में आर्मी फिजीकल मेडीकल परीक्षा करीब डेढ़ दो साल पहले हुई, जिसमें लाखों छात्र गाउंड फिट हैं, लेकिन उनका एग्जाम नहीं हुआ, जिसे जल्द से जल्द करवाया जाए. कोरोना के बहाने आर्मी में रैली भर्तियां करीब दो साल से रुकी हुई है, जिन्हें पुनः शुरू किया जाए. आर्मी / एयरफोर्स / नेवी में कोरोना के चलते भर्ती नहीं होने की वजह से संपूर्ण भारत में लाखों विद्यार्थी ओवर एज हो गए, जिन्हें उम्र में कम से कम दो साल की छूट दी जाए. 

उन्होंने बंद के दौरान कुछ आपातकालीन सेवाएं, जैसे मेडिकल आदि को छोड़कर संपूर्ण आवागमन बंद रहेगा. इस दौरान चुंगी से लेकर कुचामन महाविद्यालय तक युवाओं एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा तिरंगा मार्च निकाला जाएगा. 

इस दौरान अध्यक्ष सुल्तान सिंह कल्याणपुरा ,कर्नल नंदकिशोर ढाका, भूराराम शेषमा,राकेश बोचलिया, बेगाराम कुकणा, इंद्र कुमार, रामसुख बाना, लक्ष्मण बुगालिया, जीवन राम जाखड़, विनोद पौड़, मालसिंह, ज्ञानाराम बुगालिया, मूलाराम, हितेश जाखड़, धर्मेंद्र, सुरेंद्र सिंह, ओम शर्मा, दाना राम आदि मौजूद रहे. 

Reporter- Hanuman Tanwar 

Trending news