Nagaur: विद्युत लाइन ठीक करते वक्त बिजलीकर्मी की करंट लगने से मौत हो गई. जिसके बाद MLA बेनीवाल धरने पर बैठ गए.
Trending Photos
Nagaur: नागौर जिले के खींवसर उपखंड क्षेत्र के करणु गांव में घरेलू मीटर लगाने के दौरान खंबे पर चढ़े निजी कर्मचारी भवरलाल की करंट लगने से मौत हो गई. जिसमे डिस्कॉम कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरतने के कारण निजी कर्मचारी की मौत होने पर ग्रामीणों ने करणु जीएसएस के सामने प्रदर्शन कर 50 लाख की आर्थिक सहायता और अनुकंपा के तहत नौकरी देने की मांग की है.
जानकारी अनुसार करणु गांव में घरेलू मीटर लगाने का कार्य चल रहा था. लाइनमेन ने गांव में बिजली का कार्ये करने वाले भवरलाल हरिजन को काम करने के लिए बुलाया और मीटर लगाने के लिए खंबे पर चढ़ा दिया. जिस खंबे पर घरेलू मीटर लगाया जा रहा था उसकी लाइन काट दी गई थी लेकिन उसी खंबे के ऊपर से 33 केवी की लाइन गुजर रही थी. इस दौरान हवाई करंट लगने से निजी कर्मचारी भंवरलाल पुत्र चंपालाल उम्र 30 वर्ष घायल हो गया. जिसे पांचौड़ी के स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया. जहां से हालत गंभीर होने से नागौर जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उसकी मौत हो गई. घटना दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है.
भंवर लाल के मौत की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण सरपंच संघ अध्यक्ष जगदीश बिडियासर व अन्य जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में बड़ी संख्या में इक्कठे होकर करणु जीएसएस के बाहर धरने पर बैठ गए और 50 लाख रुपए और अनुकंपा के तहत परिवार के सदस्य को नौकरी देने की मांग कर प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों द्वारा समय पर मौके पर नहीं पहुंचने पर भी नाराजगी जाहिर की.
शाम करीब 7 बजे खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, उपप्रधान रामसिंह बागड़िया भी धरना स्थल पर पहुचे और ग्रामीणों से समजाइस के प्रयास किए जा रहे है. इस दौरान तहसीलदार अमरसिंह मांजू, एक्सईन सुल्तान सिंह, एइन भवर चौधरी, जेइन कैलाश सेवदा, राजपाल ग्वाला, भूराराम ने भी ग्रामीणों से समजाइस के प्रयास किए लेकिन ग्रामीण उच्च अधिकारियों को मोके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. वहीं अब खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल व परिवार और अधिकारियों के बीच वार्ता शुरू हुई है.
जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़े- दौसा में बोरवेल में गिरी डेढ़ साल की मासूम बच्ची, 150 फीट की गहराई पर फंसी, ऑक्सीजन देने का काम जारी
ये भी पढ़े- जैसलमेर में मटकी से पानी पीने पर दलित युवक पर फायरिंग, आई गहरी चोटें