डीडवाना: पेयजल संकट पर लोगों का फूटा गुस्सा, मटका फोड़कर महिलाओं ने किया प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1512880

डीडवाना: पेयजल संकट पर लोगों का फूटा गुस्सा, मटका फोड़कर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

डीडवाना शहर के वार्ड संख्या 31 के ढोलियों के मोहल्ले में सालों से व्याप्त पेयजल समस्या पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. इस दौरान वार्ड पार्षद के नेतृत्व में लोगों और महिलाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

डीडवाना: पेयजल संकट पर लोगों का फूटा गुस्सा, मटका फोड़कर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

 

नागौर: डीडवाना शहर के वार्ड संख्या 31 के ढोलियों के मोहल्ले में सालों से व्याप्त पेयजल समस्या पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. इस दौरान वार्ड पार्षद के नेतृत्व में लोगों और महिलाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने जलदाय विभाग पहुंचकर धरना दिया और विभाग की लापरवाही तथा ढिलाई पर रोष जताया. साथ ही मटकियां फोड़कर विरोध जताया. 

बता दे की डीडवाना के वार्ड संख्या में 31 के ढोलियों के मोहल्ले में लंबे समय से पेयजल संकट व्याप्त हो रखा है. अधिकारियों को बार बार अवगत करवाने के बावजूद सुधार नहीं हुआ. इस पर वार्ड पार्षद कैलाश कटारिया के नेतृत्व में मंगलवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने बताया की जलदाय विभाग के अधिकारी पेयजल समस्या को लेकर गंभीर नहीं है. उनके क्षेत्र में पिछले 3 माह से जल संकट बना हुआ है. क्षेत्र के अधिकांश घरों में पेयजल सप्लाई नहीं हो पा रही, जिसकी वजह से लोगों को पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है.

पानी नहीं मिलने से धरने पर बैठे लोग

उन्होंने आरोप लगाया की कई मोहल्लों में राजनैतिक दबाव से पानी की अधिक सप्लाई दी जा रही है, वही उनके मोहल्ले में 3 साल बाद भी पानी की समस्या बनी हुई है. पानी की समस्या से क्षेत्र में हाहाकार मचा है और जनता त्राहि त्राहि कर रही है, लेकिन अधिकारी मौन बैठे है. उन्होंने कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं किया जाता, तब तक उनका धरना जारी रहेगा. इस दौरान सहायक अभियंता सुरेंद्र कुमार ने लोगों से समझाइश कर समाधान का आश्वासन भी दिया, लेकिन लोग उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और धरने पर बैठे रहे. 

REPORTER - HANUMAN TANWAR 

Trending news