डीडवाना में 108 कुण्डीय विशाल लक्ष्मीनारायण महायज्ञ शुरू,108 जोड़े प्रतिदिन हवन यज्ञ में देंगे आहुतियां
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1417255

डीडवाना में 108 कुण्डीय विशाल लक्ष्मीनारायण महायज्ञ शुरू,108 जोड़े प्रतिदिन हवन यज्ञ में देंगे आहुतियां

नागौर के डीडवाना के मिर्धा स्टेडियम में आज से 9 दिवसीय विशाल कुण्डात्मक लक्ष्मी नारायण महायज्ञ प्रारंभ हो गया है. 

 

डीडवाना में 108 कुण्डीय विशाल लक्ष्मीनारायण महायज्ञ शुरू,108 जोड़े प्रतिदिन हवन यज्ञ में देंगे आहुतियां

Deedwana: नागौर के डीडवाना के मिर्धा स्टेडियम में आज से 9 दिवसीय विशाल कुण्डात्मक लक्ष्मी नारायण महायज्ञ प्रारंभ हो गया है. इस अवसर पर आज विशाल कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाओं शामिल हुई, जो पारम्परिक वेशभूषा पहने हुए अपने सिर पर मंगल कलश रखे हुए चल रही थी ओर मंगल गीत भी गा रही थी. कलश यात्रा के साथ बल्डा धाम लिचाना के महंत सीतारामदास महाराज भी रथ पर सवार होकर चल रहे थे. दोजराज गणेश मंदिर से प्रारंभ हुई यह शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए बलदेवराम मिर्धा स्टेडियम पहुंचकर सम्पन्न हुई. 

आपको बता दें कि नो दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में देश भर से करीब पन्द्रह सौ साधू, संत शिरकत करेंगे ओर धार्मिक अनुष्ठान व कार्यक्रमों में भाग लेंगे. कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर सोहन चौधरी ने बताया कि बल्डा धाम लिचाना के महंत सीतारामदास महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित इस महायज्ञ में 108 पंडित 108 यजमान सपत्नीक प्रतिदिन हवन में आहुतियां देंगे. वहीं, प्रतिदिन रासलीला व रामलीला का मंचन भी किया जाएगा. इस आयोजन में डीडवाना के झालारिया मठाधीश स्वामी घनश्यामाचार्य महाराज व व नागौरिया मठाधीश स्वामी विष्णुप्रपन्नाचार्य का सानिध्य भी प्राप्त होगा.

Reporter- Hanuman Tanwar

ये भी पढ़ें- बाड़मेर में बजरी के मुद्दे पर घमासान शुरू, आरएलपी और कांग्रेस आमने-सामने, बालोतरा में 14 दिनों से जारी है धरना

 

Trending news