Lok Sabha Elections 2024: यूपी के CM योगी आदित्यनाथ आज राजस्थान में यहां करेंगे जनसभाएं, जानिए पूरा कार्यक्रम
Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: यूपी के CM योगी आदित्यनाथ आज राजस्थान में यहां करेंगे जनसभाएं, जानिए पूरा कार्यक्रम

Lok Sabha Elections 2024: यूपी के CM योगी आदित्यनाथ आज राजस्थान में जनसभाएं करेंगे. जानिए उनके राजस्थान दौरे का पूरा कार्यक्रम.

cm yogi

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में बीजेपी के स्टार प्रचारकों का दौरा लगातार हो रहा है. शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने पुष्कर में जनसभा को संबोधित किया. वहीं आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राजस्थान दौरे पर रहेंगे. 

मुख्यमंत्री योगी आज राजस्थान में चुनावी जनसभाएं करेंगे. सीएम योगी सुबह 11 बजे भरतपुर में जनसभा करेंगे. दोपहर 12.50 पर वह दौसा में जनसभा करेंगे. दोपहर 2.30 बजे सीकर में जनसभा सीएम योगी करेंगे. सीएम योगी की जनसभाओं को लेकर तैयारियां कर ली गई हैं.

भाजपा के मिशन 25 के तहत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह आज राजस्थान दौरे पर रहेंगे. योगी भरतपुर के हलैना, दौसा के लालसोट तथा सीकर के रींगस में सभा करेंगे. सुबह करीब 10.50 बजे वैर हेलीपैड पर योगी आदित्यनाथ आएंगे. 11 बजे हलैना में जनसभा को वह संबोधित करेंगे.

सीएम योगी दोपहर  करीब 12.35 बजे लालसोट हेलीपैड पहुंचेंगे. इसके बाद करीब 12.50 बजे अशोक शर्मा सैकंडरी स्कूल में सभा करेंगे.इसके बाद दोपहर करीब 2.20 बजे रींगस हेलीपैड  सीएम योगी पहुंचेंगे. रींगस में दोपहर 2.30 बजे माणा बाबा धाम लाखनी में सभा करेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से 3.55 बजे जयपुर एयरपोर्ट योगी पहुंचेंगे.

बीजेपी ने भरतपुर सीट पर रामस्वरूप कोली को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने इस बार लोकसभा चुनाव मे संजना जाटव पर दांव खेला है. भरतपुर (एससी)सीट रिजर्व सीट है. वर्तमान में इस सीट से सांसद बीजेपी से रंजीता कोली हैं. हालांकि इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया है.

पहले भी रामस्वरूप कोली लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. 2004 में धौलपुर-बयाना लोकसभा सीट से उन्हें बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया था. 2004 में उनकी जीत हुई थी. हालांकि इसके बाद उन्हें 2024 में बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. 

 

Trending news