Jaipur News: अप्रैल महीने में GST राजस्व संग्रह ने तोड़ा रिकॉर्ड,2.10 लाख करोड़ रुपये की कलेक्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2231636

Jaipur News: अप्रैल महीने में GST राजस्व संग्रह ने तोड़ा रिकॉर्ड,2.10 लाख करोड़ रुपये की कलेक्शन

Jaipur News:देशभर के सभी राज्यों का अप्रैल महीने में जीएसटी संग्रह अब तक का सबसे अधिक 2.10 लाख करोड रू है.पिछले वर्ष की तुलना में 15.5% अधिक जीएसटी राजस्व संग्रह रहा.

Jaipur News

Jaipur News:देशभर के सभी राज्यों का अप्रैल महीने में जीएसटी संग्रह अब तक का सबसे अधिक 2.10 लाख करोड रू है.पिछले वर्ष की तुलना में 15.5% अधिक जीएसटी राजस्व संग्रह रहा.वर्ष दर वर्ष 12.4% की वृद्धि दर्ज कर वित्त मंत्रालय द्वारा बताया गया है.

राजस्थान केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर के मुख्य आयुक्त महेंद्र रंगा ने बताया कि राजस्थान राज्य से भी सीजीएसटी राजस्व संग्रह 15% अधिक रिकॉर्ड तोड दर्ज राज्य समेत जीएसटी संग्रह 16% दर्ज किया गया है.मार्च महीने की इकॉनोमी एक्टीविटिज का है जो अप्रैल महीने में आया,क्योंकि जीएसटी संग्रह का अगले महीने की 20 तारीख तक देय होता है.

देश में रिकॉर्ड तोड जीएसटी संग्रह
सकल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अप्रैल 2024 में 2.10 लाख करोड़ के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया.यह साल-दर-साल 12.4% की महत्वपूर्ण वृद्धि दर्शाता है.जो घरेलू लेनदेन (13.4% ऊपर) और आयात (8.3% ऊपर) में मजबूत वृद्धि से प्रेरित है.

रिफंड के लेखांकन के बाद अप्रैल 2024 के लिए शुद्ध जीएसटी राजस्व 1.92 लाख करोड़ है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 15.5% की वृद्धि दर्शाता है.

अप्रैल 2024 के कलेक्शन का विवरण
केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी)— 43,846 करोड़ रू
राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी)— 53,538 करोड़ रू
एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर (आईजीएसटी)— 99,623 करोड़ रू
जिसमें आयातित वस्तुओं पर एकत्र किए— 37,826 करोड़ रू शामिल हैं.

उपकर
13,260 करोड़ रू, जिसमें आयातित वस्तुओं पर एकत्र 1,008 करोड़ रू भी शामिल है.

अंतर-सरकारी समझौता
अप्रैल 2024 के महीने में केंद्र सरकार ने एकत्रित आईजीएसटी से सीजीएसटी को ₹50,307 करोड़ और एसजीएसटी को ₹41,600 करोड़ का निस्तारण किया.नियमित निस्तारण के बाद अप्रैल 2024 के लिए सीजीएसटी के लिए कुल राजस्व 94,153 करोड़ और एसजीएसटी के लिए 295,138 करोड़ होगा.

यह भी पढे़ें:Tonk News:आखिर कब मिलेगी टोंक जिला मुख्यालय को रेल की सौगात,कई वर्षो से लोग हैं परेशान

Trending news