Lok Sabha Election 2024:मतदान बढ़ाने के लिए आमेर में विशेष पहल,मतदाताओं में वितरण हुए वोटर स्लीप और वोटर गाइड
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2192227

Lok Sabha Election 2024:मतदान बढ़ाने के लिए आमेर में विशेष पहल,मतदाताओं में वितरण हुए वोटर स्लीप और वोटर गाइड

Lok Sabha Election 2024:लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है.मतदाताओं को मतदान के महत्व समझाने के साथ वोटर गाइड और वोटर स्लिप भी उपलब्ध कराई जा रही है.

Rajasthan Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024:लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है.मतदाताओं को मतदान के महत्व समझाने के साथ वोटर गाइड और वोटर स्लिप भी उपलब्ध कराई जा रही है. 

सुबह 7 से 10 (हैप्पी आवर्स)
इसी कड़ी में विधानसभा क्षेत्र आमेर में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने बाबत वोटर इनफॉरमेशन स्लिप (वीआईएस) और वोटर गाइड का मतदाताओं तक वितरण करने के अभियान की आज से शुरुआत हुई.

बढ-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित 
आमेर सहायक रिटर्निग अधिकारी बजरंग लाल स्वामी और विधानसभा क्षेत्र के आमेर, रामपुरा डाबड़ी और जालसू तहसीलदार ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में वोटर इनफॉरमेशन स्लिप और वोटर गाइड का मतदाताओं को वितरित की. वोटर इनफॉरमेशन स्लिप के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के दिन लोकतंत्र के इस महापर्व पर बढ-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया. 

महत्व मतदाताओं को समझाया
मतदाताओं को उन दस्तावेजों के बारे में समझाया गया जिनके माध्यम से मतदान किया जा सकता है.सुबह के समय( हैप्पी आवर्स) 7 से 10 बजे तक आधिकाधिक मतदान करने हेतु मतदाताओं को प्रेरित किया.लोकतंत्र में मतदान के अधिकार का महत्व मतदाताओं को समझाया गया.

बाबत प्रेरित करने का संकल्प
समस्त मतदाताओं से शांतिपूर्ण,निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की अपील की और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की. मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर चुनाव में भाग लेने का संकल्प लिया और अपने जान-पहचान के लोगों को भी इस बाबत प्रेरित करने का संकल्प लिया है.

यह भी पढ़ें:Dholpur Crime News:सरमथुरा पुलिस की जुआ-सट्टे पर बड़ी कार्रवाई,हजारों का सट्टा उपकरण जब्त

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:चुनाव को लेकर  निर्वाचन विभाग ने जारी की मतदान प्रतिशत का आंकडा,जाने क्या है जिला निर्वाचन अधिकारियों के लिए चुनौतियां

यह भी पढ़ें:Gold-Silver Price Today:ज्वेलरी मार्केट में बड़ी हलचल,सोना-चांदी के दामों ने छुए आसमान

Trending news