Lok sabha Election : लोकतंत्र के महोत्सव में मतदान का जोश, कोलकाता से वोट डालने फ्लाइट पकड़ कर आई महिला, लोगों को किया जागरूक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2223261

Lok sabha Election : लोकतंत्र के महोत्सव में मतदान का जोश, कोलकाता से वोट डालने फ्लाइट पकड़ कर आई महिला, लोगों को किया जागरूक

चित्तौड़गढ़ की सुमित्रा डाड सिर्फ अपना वोट डालने के लिए कोलकाता से फ्लाइट में सवार होकर अपने निर्वाचन क्षेत्र चित्तौड़गढ़ स्थित शास्त्री नगर के पोलिंग बूथ पहुंची.

Lok sabha Election : लोकतंत्र के महोत्सव में मतदान का जोश, कोलकाता से वोट डालने फ्लाइट पकड़ कर आई महिला, लोगों को किया जागरूक

Rajasthan Lok sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के प्रथम फेस में घटे मतदान ने सभी की चिंताए बढ़ा कर रख दी. वहीं मतदान प्रतिशत बढ़ाने की जद्दोजहद इसके लिए जहां एक ओर निर्वाचन विभाग के साथ ज़िलेभर के अधिकारी अपना पूरा दमखम लगा रहे है.

वहीं कुछ ऐसे वोटर्स भी जो लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी जिम्मेदारी बखूबी समझते हुए सैंकड़ों किलोमीटर दूर से अपने घर पहुंचकर मतदान कर रहे है और आमजन को अधिक से अधिक वोट कास्ट करने का संदेश दे रहे है.

चित्तौड़गढ़ की सुमित्रा डाड सिर्फ अपना वोट डालने के लिए कोलकाता से फ्लाइट में सवार होकर अपने निर्वाचन क्षेत्र चित्तौड़गढ़ स्थित शास्त्री नगर के पोलिंग बूथ पहुंची.

वहीं जयपुर के एक सरकारी महकमे कार्यरत सुमित्रा की बेटी प्रियंका भी अपने पैर में तकलीफ होने के बावजूद चित्तौड़गढ़ में केवल अपना वोट डालने के लिए यहां पहुंची. दोनों मां-बेटी ने लोकतंत्र के महापर्व में अपनी जिम्मेदारी निभाई और एकसाथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

सुमित्रा ने बताया कि उनके पति पदमकुमार डाड एक मल्टी नेशनल कम्पनी में बड़े ओहदे पर कार्यरत है. महती जिम्मेदारी की वजह से वे चित्तौड़गढ़ नही आ सके लेकिन उनकी ही पहल पर पत्नी और बेटी ने दूरदराज इलाके से आकर अपने अमूल्य वोट का उपयोग किया.

Trending news