क्या आप जानते हैं राजस्थान के नए सांसदों के पास कितनी है संपत्ति ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2282756

क्या आप जानते हैं राजस्थान के नए सांसदों के पास कितनी है संपत्ति ?

Rajasthan Politics News:राजस्थान में बीजेपी ने 14 और कांग्रेस ने 8, बीएपी, आरएलपी और माकपा को एक-एक सीट पर जीत दर्ज की हैं.यदि आप भी अपने संसदीय सीट के नवनिर्वाचित सांसद की उम्र, शैक्षणिक योग्यता और संपत्ति के बारे में जानकारी रखना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं.

Rajasthan politics

Rajasthan Politics News:राजस्थान में बीजेपी ने 14 और कांग्रेस ने 8, बीएपी, आरएलपी और माकपा को एक-एक सीट पर जीत दर्ज की हैं.राजसमंसद से भाजपा की महिमा कुमारी ने 3.92 करोड मतों से सबसे बडी जीत और सबसे कम वोटो से जयपुर ग्रामीण से भाजपा के राव राजेन्द्र सिंह ने 1615 वोटो से दर्ज की, जी मीडिया ने सभी 25 नए सासंदों की उम्र, शैक्षणिक योग्यता और संपत्ति की पड़ताल की तो पाया रोचक जानकारी सामने आई.

यदि आप भी अपने संसदीय सीट के नवनिर्वाचित सांसद की उम्र, शैक्षणिक योग्यता और संपत्ति के बारे में जानकारी रखना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं.लोकसभा चुनाव-2024 में राजस्थान में चुने गए सांसदों में 88 प्रतिशत करोड़पति हैं.यानि की 25 में से 22 सांसद करोडपति हैं.इसमें सबसे धनी सांसद पाली से पीपी चौधरी हैं उनके पास 40 करोड़ रुपए की संपत्ति है.

सबसे कम संपत्ति भरतपुर से कांग्रेस की संजना जाटव के पास 23 लाख की संपत्ति हैं,जो की देश में सबसे कम संपत्ति वाले दस सांसदों में की सूची में शामिल हैं.नवनिर्वाचित सांसदों की एज्युकेशन की बात करें तो जालौर से लुंबाराम और करौली-धौलपुर से भजनलाल जाटव 10वीं पास हैं.वहीं अजमेर से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद भागीरथ चौधरी ने 12वीं तक पढाई कर रखी हैं.

इसके अलावा 22 सांसदों ने बीए, एमए, एमकॉम, एमबीए, बीएससी, बीकॉम से लेकर एलएलबी तक की पढाई कर रखी हैं.छह सांसद ऐसे हैं जिन्होने वकालात यानि की एलएलबी की पढाई कर रखी हैं.सबसे ज्यादा और सबसे कम उम्र के ननिर्वाचित सांसदों की बात करें तो छह माह पहले कठूमर विधानसभा से 409 वोट से चुनाव हार चुकी कांग्रेस की सबसे कम उम्र 26 साल की संजना जाटव भरतपुर से अब सांसद बन गई हैं.

राजस्थान के 25 सांसदों में 26 साल की सबसे कम उम्र की संजना जाटव सांसद हैं,जबकि राजस्थान में सबसे ज्यादा 72 साल की उम्र के झुंझुनूं से बृजेन्द्र ओला सांसद चुने गए हैं.राजस्थान से 25 में से 9 सांसद ऐसे हैं जो दोबारा चुनकर संसद पहुंचने वालों की संपत्ति पिछले पांच साल में पांच से 120 फीसदी तक बढी हैं.

ग्राफिक्स के जरिए जानिए नवनिर्वाचित सांसदों की पढाई-उम्र-एजुकेशन-संपत्ति

झालवाडा-बारां:::::दुष्यंत सिंह (भाजपा)
संपत्ति:::::38.39 करोड
उम्र:::::59
एजुकेशन:::::पोस्ट ग्रेजुएट,एमबीए

जयपुर ग्रामीण:::::राव राजेन्द्र सिंह (भाजपा)
संपत्ति::::29.33 करोड
उम्र:::::65
एजुकेशन:::::बीए

टोंक-सवाईमाधोपुर:::::हरीशचंद्र मीना (कांग्रेस)
संपत्ति::::23.07 करोड
उम्र:::::69
एजुकेशन:::::बीए

जोधपुर:::::गजेन्द्र सिंह शेखावत (भाजपा)
संपत्ति::::19.30 करोड
उम्र:::::56
एजुकेशन:::::एमए

बाडमेर:::::उम्मेदाराम बेनीवाल (कांग्रेस)
संपत्ति::::19.27 करोड
उम्र:::::46
एजुकेशन:::::बीए

झुंझुनूं:::::बृजेन्द्र सिंह ओला (कांग्रेस)
संपत्ति::::16.02 करोड
उम्र:::::72
एजुकेशन:::::एमए, एलएलबी

श्रीगंगानगर:::::कुलदीप इंदौरा (कांग्रेस)
संपत्ति::::13.71 करोड
उम्र:::::54
एजुकेशन:::::एमए

दौसा:::::मुरारीलाल मीना (कांग्रेस)
संपत्ति::::13.57 करोड
उम्र:::::65
एजुकेशन:::::सिविल इंजीनियर

अजमेर:::::भागीरथ चौधरी (भाजपा)
संपत्ति::::13.38 करोड
उम्र:::::69
एजुकेशन:::::12वीं पास

कोटा:::::ओम बिरला (भाजपा)
संपत्ति::::10.62 करोड
उम्र:::::62
एजुकेशन:::::एम कॉम

भीलवाडा:::::दामोदर अग्रवाल (भाजपा)
संपत्ति::::7.13 करोड
उम्र:::::68
एजुकेशन:::::एमए

चित्तौडगढ::::सीपी जोशी (भाजपा)
संपत्ति::::4.09 करोड
उम्र:::::48
एजुकेशन:::::बीकॉम,एलएलबी

बीकानेर::::अर्जुन मेघवाल (भाजपा)
संपत्ति::::3.76 करोड
उम्र:::::70
एजुकेशन:::::एमए, एलएलबी

करौली-धौलपुर::::भजनलाल जाटव (कांग्रेस)
संपत्ति::::3.32 करोड
उम्र:::::55
एजुकेशन:::::10वीं पास

उदयपुर:::::मन्नालाल रावत (भाजपा)
संपत्ति::::2.71 करोड
उम्र:::::52
एजुकेशन:::::पीएचडी

जयपुर शहर:::::मंजू शर्मा (भाजपा)
संपत्ति::::3.36 करोड
उम्र:::::64
एजुकेशन:::::एमए, एलएलबी

अलवर:::::भूपेन्द्र यादव (भाजपा)
संपत्ति::::2.32 करोड
उम्र:::::55
एजुकेशन:::::एलएलबी

जालौर::::लुंबाराम (भाजपा)
संपत्ति::::1.95 करोड
उम्र:::::59
एजुकेशन:::::10वीं पास

बांसवाडा::::राजकुमार रोत (बीएपी)
संपत्ति::::1.17 करोड
उम्र:::::31
एजुकेशन:::::बीए, बीएड

राजसमंद:::महिमा कुमारी मेवाड (भाजपा)
संपत्ति::::1.13 करोड
उम्र:::::52
एजुकेशन:::::बीए

नागौर:::हनुमान बेनीवाल (आरएलपी)
संपत्ति::::81.10 लाख
उम्र:::::52
एजुकेशन:::::बीए, एलएलबी

सीकर:::अमराराम (सीपीआईएम)
संपत्ति::::40.50लाख
उम्र:::::68
एजुकेशन:::::एम कॉम

भरतपुर:::संजना जाटव (कांग्रेस)
संपत्ति::::23.10लाख
उम्र:::::26
एजुकेशन:::::ग्रेजुएट

चूरू:::राहुल कस्वां (कांग्रेस)
संपत्ति::::5.33 करोड
उम्र:::::47
एजुकेशन:::::बीकॉम, पोस्ट ग्रेजुएट

पाली:::पीपी चौधरी (भाजपा)
संपत्ति::::40.71 करोड
उम्र:::::70
एजुकेशन:::::बीएससी, एलएलबी

बहरहाल, स्कूल-कॉलेज से मिली डिग्रियों का अपना महत्व होता है लेकिन जब बात राजनीति की आती है तो जीवन के अनुभवों से मिली सीख, नेतृत्व के गुण और संघर्ष की क्षमता के सामने डिग्रियां बेमानी हो जाती हैं.

राजनीतिक हस्तियां हैं जिनके पास बड़ी-बड़ी डिग्रियां तो नहीं हैं लेकिन फिर भी वे न सिर्फ राजनीति के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं बल्कि सरकार और प्रशासन से जुड़े मुद्दों पर भी उनकी खासी पकड़ होती है.   

यह भी पढ़ें:ताजेवाला हैडवर्क्स परियोजना के लिए आगामी 4 माह में बनाएं DPR- सीएम भजनलाल

Trending news