Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर पुण्यकाल का समय सुबह 07 बजकर 15 मिनट से शाम 06 बजकर 21 मिनट तक है. वहीं महापुण्यकाल का समय 07 बजकर 15 मिनट से सुबह 09 बजकर 06 मिनट तक है.
Trending Photos
Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति के दिन दिया गया दान बहुत ही विशेष बताया जाता है. कुछ लोग इन दिन गायों को चारों डालते हैं तो कुछ लोग बाजरा दान करते हैं. आपको बताते है कि मकर संक्रांति पर किन चीजों का दान महत्वपूर्ण माना जाता है.
इस बार 15 जनवरी यानी आज मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है. जानकारों की माने तो सूर्य का मकर राशि में प्रवेश होता है इसी कारण मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है.
मकर संक्रांति के दिन दान
मकर संक्रांति के दिन तिल, गुड़, बाजरा और तेल का दान करना शुभ होता है. इन चीजों का दान करने से घर में सुख समृद्धि के साथ आर्थिक स्थित मजबूत हो सकती है. वहीं अगर इस दिन पानी में काले तिल मिलाकर नहाया जाए तो रोगों से मुक्ति मिल सकती है. इसके अलावा मकर संक्रांति के दिन सूर्य के बीज मंत्र का जाप करना चाहिए. वहीं अन्न, कम्बल और घी का दान भी मकर संक्रांति पर करना शुभ माना जाता है
मकर संक्रांति पर पुण्यकाल का समय सुबह 07 बजकर 15 मिनट से शाम 06 बजकर 21 मिनट तक है. वहीं महापुण्यकाल का समय 07 बजकर 15 मिनट से सुबह 09 बजकर 06 मिनट तक है. 77 सालों के बाद वरीयान योग और रवि योग इस बार मकर संक्रांति पर बनेगा. बुध और मंगल भी एक ही राशि धनु में इस दिन विराजमान रह सकते हैं.