लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सांगोद के दौरे पर रहेगें. इस दौरान वो पंचायत समिति परिसर में आयोजित कृत्रिम अंग उपकरण वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे. बाद में नवनिर्वाचित पंचायत समिति जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे.
Trending Photos
Sangod: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सांगोद के दौरे पर रहेगें. इस दौरान वो पंचायत समिति परिसर में आयोजित कृत्रिम अंग उपकरण वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे. बाद में नवनिर्वाचित पंचायत समिति जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे. लोकसभा अध्यक्ष के दौरे की तैयारियों को लेकर यहां पंचायत समिति सभागार भवन में भाजपा कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई.
बैठक में भाजपा नेता हीरालाल नागर ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा अध्यक्ष के दौरे को लेकर जानकारी दी उनके स्वागत को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. भाजपा नेता नागर ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष कुराड़, देवली, आजादपुरा होते हुए सांगोद पहुंचेंगे. इस दौरान वो यहां पंचायत समिति परिसर में विभिन्न योजनाओं के तहत 360 लोगों को कृत्रिम अंग और अन्य उपकरणों का वितरण करेंगे.
यह भी पढ़ें : आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 50 से 60 लाख की अंग्रेजी शराब की जब्त
बाद में पंचायत समिति परिसर में ही पंचायत समिति के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बैठक लेंगे. भाजपा नेता नागर ने बताया कि कोटा से सांगोद तक लोकसभा अध्यक्ष का जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम रखा गया है. इसको लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. बैठक में प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं, उपप्रधान ओम नागर अडूसा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गोपाल सोनी, देहात मंडल अध्यक्ष कालूलाल मीणा, भाजपा नेता महेंद्र शर्मा, सरपंच लक्ष्मी नारायण नागर, प्रेम गोचर, नेता प्रतिपक्ष रामावतार वर्मा, पार्षद प्रवीण गर्ग समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें