Kota News: कोटा में कहां ढील हो रही है,क्योंकि मुक्तिधाम में अव्यवस्थाओं का मंजर है, सुल्तानपुर से लगते हुए उकलदा गांव में लोगों में गुस्सा है. टीन शेड न होने की वजह से बारिश में शव दाह में समस्या हो रही है. मौत के बाद भी शवों की दुर्गति हो रही है. 70 वर्षीय बुजुर्ग नंदकिशोर मेघवाल के निधन में भी ऐसी ही परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Trending Photos
Kota News: कोटा जिले के ग्रामीण इलाके सुल्तानपुर से लगते हुए उकलदा गांव में मुक्तिधाम की अव्यवस्थाओं का खामियाजा अंतिम संस्कार के समय उठाना पड़ रहा है.ऐसा ही एक मामला सोमवार को देखने को मिला.जब गांव के ही 70 वर्षीय बुजुर्ग नंदकिशोर मेघवाल का निधन हो गया.
उनके परिजन उबड़-खाबड़ रास्ते से शव यात्रा को जैसे तैसे अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम लेकर गए.वहां पर टीन शेड नहीं था.बारिश के चलते अंतिम संस्कार नहीं हो पाया.ऐसे में टीन शेड को हाथों में पकड़कर आड़ करनी पड़ी और अंतिम संस्कार किया गया.
मृतक के भतीजे लखन का कहना है कि भारी बारिश के बीच में अर्थी को साइड में रख कर पहले अंतिम संस्कार के लिए जुगाड़ की छत बनाने की कोशिश की गई. हालांकि श्मशान स्थल पर टीन शेड बिखरे पड़े थे.जिन्हें जैसे-तैसे शव यात्रा में शामिल लोगों ने एकत्रित किया और पकड़ कर खड़े हो गए.यह भी कम पड़ गए थे.ऐसे में अर्थी के साथ में जो गद्दे बिछाकर लेकर गए थे,उन्हें भी आड़ के रूप में इस्तेमाल करना पड़ा.
बारिश के चलते लकड़िया भी गीली हो गई थीं व चिता भी नहीं सुलग रही थी.ऐसे में 20 लीटर डीजल मंगवाया गया.यह ज्वलनशील पदार्थ बड़ी मात्रा में इसमें डाला गया, तब जाकर अंतिम संस्कार हो पाया.इसमें घंटों लग गए. इस अव्यवस्था के चलते ही शवों की दुर्गति हो रही है.इस पूरे मामले पर भारतीय जनता पार्टी की जिला परिषद सदस्य राजनीता मेघवाल का कहना है कि उकलदा नंदकिशोर उनके रिश्तेदार हैं.गांव से शमशान जाने का रास्ता भी नहीं है.भारी कीचड़ के बीच में शव यात्रा को लेकर जाना मजबूरी बना हुआ है.
पहले मुक्तिधाम की जगह पर टीनशेड लगे हुए थे.वर्तमान में यह गिर गए हैं.जिसके बाद ही इन्हें ठीक नहीं करवाया गया है.मुक्तिधाम की बाउंड्री वाल भी टूट गई है और पूरी तरह से जर्जर अवस्था में पहुंच गई है.इस पूरे मामले पर दीगोद की एसडीओ हरविंदर डी सिंह का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है, लेकिन उकलदा गांव में जमीन मुक्तिधाम के लिए आवंटित है.मुक्तिधाम टीनशेड गिर गए हैं या दुरुस्त नहीं हुए हैं, तो इस पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी.उसके लिए बीडीओ से जानकारी जुटाई जाएगी.मुक्तिधाम को लेकर आ रही समस्याओं का निस्तारण जरूर करवाया जाएगा.
जनवरी 2023 में ही उकल्दा में मुक्तिधाम की टीनशेड के लिए स्वीकृति जारी हो गई थी,लेकिन निर्माण नहीं हो पाया.सरपंच सत्यनारायण वर्मा का कहना है कि ठेकेदार ने निर्माण नहीं किया और वह भाग गया.इसके बाद दोबारा निर्माण के लिए वर्क आर्डर जारी करवाया है.
जमीन काफी कम है. ऐसे में टीनशेड ही लगवाने हैं.मौके पर रेत भेज दी गई थी,लेकिन ट्रैक्टर ट्रॉली से पत्थर नहीं जा पाए.बारिश का मौसम खुलने के बाद कार्य करवाया दिया जाएगा.पहले 15 फीट का ड्रेन का रास्ता था.इस पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर लिया और अब यह महज 5 फीट का ही बचा है.
Reporter- KK Sharma
ये भी पढ़ें- CUET PG Answer Key 2023: सीयूईटी पीजी की आंसर key जल्द होने वाली है जारी,cuet.nta.nic.in पर करें चेक