Kota News: कैथून थाना क्षेत्र में एक विवाहिता से रेप का मामला सामने आया है, जिसको लेकर आज सर्व हिन्दू समाज द्वारा कैथून थाने के बाहर धरना प्रदर्शन कर दुष्कर्म के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. पीड़िता द्वारा अपने परिवार के साथ धरना दिया गया. धरना प्रदर्शन में अधिक संख्या में लोग मौजूद रहे.
Trending Photos
Kota News: कैथून थाना क्षेत्र में एक विवाहिता से रेप का मामला सामने आया है, जिसको लेकर आज सर्व हिन्दू समाज द्वारा कैथून थाने के बाहर धरना प्रदर्शन कर दुष्कर्म के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. पीड़िता द्वारा अपने परिवार के साथ धरना दिया गया. धरना प्रदर्शन में अधिक संख्या में लोग मौजूद रहे.
सर्व हिन्दू समाज व हिन्दू संगठनो द्वारा धरना प्रदर्शन के दौरान लोगो ने कैथून सांगोद मार्ग को बंद कर दिया गया ओर नारे बाजी की गई. सीईओ राजेश ढाका व सीआई संदीप शर्मा द्वारा समझाई कर रोड़ का जाम को खुलवाया ओर प्रदर्शन कारीयो की से वार्ता की गई. पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा प्रदर्शन कर रहे लोगो की समझाइश की जारी है, परंतु अभी तक पुलिस ओर प्रदर्शन कारियो में सहमित नही बनी है.
अभी भी कैथून थाना परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन जारी है. पूर्व में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने आरोपी पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने के भी आरोप लगाए है. इस संबंध में पीड़िता ने कोर्ट में परिवाद पेश किया था, जिसके बाद कैथून पुलिस ने मामला दर्ज किया था.
पीड़िता ने बताया कि वह मवासा रोड पर ईट भट्टे के पास चाय की दुकान लगाती है. दुकान के पास की टापरी में पति और बच्चों के साथ रहती है. पति की गैर-मौजूदगी में ईंट भट्टा संचालक ने टापरी में घुसकर उसके साथ रेप किया. मोबाइल से अश्लील वीडियो फोटो बनाए.
किसी को बताने पर वायरल करने की धमकी देकर रेप करता रहा. उसने पति से भी झगड़ा किया ओर जान से मारने की धमकी दी गई. चाय की दुकान व टापरी को हटा दिया. 5 अगस्त को इसकी शिकायत पुलिस को दी थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद कोर्ट में परिवाद पेश किया. कोर्ट के निर्देश पर 10 अक्टूबर को कैथून थाना में मामला दर्ज हुआ. मामला दर्ज होने के बाद भी अभी तक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की.
पीड़ित ने बताया कि कैथून थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज है. इस प्रकरण में मेरे व उसके पति के बयान भी दर्ज कर लिये गये है तथा मेडिकल भी करवाया जा चुका है एवं पीड़िता के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान भी हो चुके है.