JEE Mains 2024 Result: देश में कोटा के कोचिंगों की धूम, टॉप-3 में आए 2 छात्र, 56 विद्यार्थियों का 100 पर्सेंटाइल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2220510

JEE Mains 2024 Result: देश में कोटा के कोचिंगों की धूम, टॉप-3 में आए 2 छात्र, 56 विद्यार्थियों का 100 पर्सेंटाइल

Rajasthan JEE Mains 2024 Result: NTA ने बुधवार देर रात JEE मैंस 2024 का परिणाम जारी किया. इस बार JEE मैंस का टॉपर कोटा की ही एक कोचिंग संस्थान से है. वहीं, टॉप 3 में कोटा में कोचिंग करने वाले 2 छात्रों का नाम शामिल है. 

Top 10 Rajasthan News

JEE Mains 2024 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई-मेन 2024 परीक्षा का परिणाम देर रात जारी कर दिया, जिसमें कोटा के कोचिंग संस्थानों ने अपनी श्रेष्ठता एक बार फिर साबित कर दी है. देश में टॉप थ्री में फर्स्ट टू रैंकर्स कोटा कोचिंग के छात्र है. ऑल इंडिया नंबर-1 रैंक हासिल करने वाले नीलकृष्ण और दूसरा स्थान हासिल करने वाले संजय मिश्रा कोटा के कोचिंग के छात्र है. ऐसे में कोटा कोचिंग संस्थानों में भी खुशी का माहौल है. बता दें कि JEE की परीक्षा जनवरी व अप्रैल माह में आयोजित की गई थी. जनवरी माह में परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तथा अप्रैल माह में 4 से 9 अप्रैल के मध्य हुई. दोनों परीक्षाओं के उच्चतम एनटीए स्कोर के आधार पर विद्यार्थियों की आल इंडिया रैंक जारी की गई. 

14 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा 
कोचिंग संचालक एक्सपर्ट के मुताबिक, इस वर्ष जेईई-मेन 2024 में दोनों सेशन मिलाकर 14 लाख 15 हजार 110 स्टूडेंट्स शामिल हुए, जबकि गत वर्ष 11 लाख 12 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इस बार गत वर्ष के मुकाबले करीब तीन लाख से अधिक छात्र है. जेईई-मेन में यह संख्या एनटीए के रिकॉर्ड में सर्वाधिक है. इस वर्ष कुल 14 लाख 76 हजार 557 यूनिक कैंडिडेट ने जेईई-मेन के लिए रजिस्ट्रेशन किया, जिसमें 14 लाख 15 हजार 110 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. इनमें 9 लाख 24 हजार 636 विद्यार्थियां ने दोनों सेशन में रजिस्ट्रेशन किया एवं 8 लाख 22 हजार 899 विद्यार्थी दोनों सेशन की परीक्षाओं में शामिल हुए.  जनवरी सेशन में 11 लाख 70 हजार 48 एवं अप्रैल सेशन के लिए 10 लाख 67 हजार 959 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. 

56 विद्यार्थियों को मिला 100 पर्सेंटाइल
जेईई-मेन के आधार पर क्वालीफाई किए गए ढाई लाख विद्यार्थियों ने एडवांस्ड परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया, जिसमें सामान्य श्रेणी से 1 लाख 1 हजार 324, ईडब्ल्यूएस से 25029, ओबीसी से 67570, एससी से 37581 एवं एसटी के 18780 विद्यार्थियों ने क्वालीफाई किया. सामान्य श्रेणी की 7 डेसीमल में पर्सेंटाइल कट ऑफ 93.2362181, ईडब्ल्यूएस की 81.3266412, ओबीसी की 79.6757881, एससी की 60.0923182, एसटी की 46.6975840 परसेंटाइल कट ऑफ रही. जेईई-मेन के दोनों सेशन में मिलाकर कुल 20 शिफ्टों में बीई-बीटेक की परीक्षा हुई, जिसमें जनवरी की 10 शिफ्टों में 23 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया. इसके बाद अप्रैल सेशन की परीक्षा में कुल 10 शिफ्टों में 33 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया. ऐसे में कुल 56 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया. 

रिपोर्टर- केके शर्मा

ये भी पढ़ें- झालावाड़ में बेखौफ हुए बदमाश, दिन दहाड़े महिला के गले से चेन स्नेचिंग की वारदात

Trending news