लाडपुरा में सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सदभाव बनाये रखने के लिए हुई सीएलजी की मीटिंग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1218103

लाडपुरा में सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सदभाव बनाये रखने के लिए हुई सीएलजी की मीटिंग

कैथून थाने परिसर में वृत्ताधिकारी नेत्रपाल सिंह डीवाईएसपी कोटा ग्रामीण कैथून थानाधिकारी महेन्द्र कुमार मारू द्वारा थाना क्षेत्र के शान्ति समिति सदस्य, सामुदायिक समन्वय समिति सदस्यों, व्यापार महासंघ कैथून की संयुक्त मीटिंग का आयोजन किया गया. 

सीएलजी की मीटिंग

Ladpura: कैथून थाने परिसर में वृत्ताधिकारी नेत्रपाल सिंह डीवाईएसपी कोटा ग्रामीण कैथून थानाधिकारी महेन्द्र कुमार मारू द्वारा थाना क्षेत्र के शान्ति समिति सदस्य, सामुदायिक समन्वय समिति सदस्यों, व्यापार महासंघ कैथून की संयुक्त मीटिंग का आयोजन किया गया. 

नेत्रपाल सिंह द्वारा मीटिंग में सभी से विचार विमर्श किया गया और कहा कि आजकल युवाओं द्वारा बिना सोचे समझे कुछ भी आपत्तिजनक कुछ गलत पोस्ट, कमेंट्स, व्हाट्सएप, फेसबुक, सोशल मीडिया, इन्स्टाग्राम पर किया जा रहा है. उनको शेयर नहीं करें और किसी भी प्रकार की ऐसी वीडियो, फोटोज, सोशल मीडिया पर ना डाले जिससे किसी भी धर्म की भावना आहत होती है और लोगों को किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने की बात कही है. 

इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने वाले लोगों को कोटा ग्रामीण साईबर सैल और पुलिस टीमें लगातार कानुनी कार्रवाई कर कठोर दडनांत्मक कार्रवाई की जा रही है और सभी सीएलजी सदस्यों और व्यापार महासंघ कैथून और शांति समिति सदस्यों द्वारा आमजन को विवादित बयान और पोस्ट नहीं करने की व्हाट्सएप पर अपील की गई. सभी सदस्यों ने मिल जुलकर आपसी सौहार्द से कार्य करने की बात कही है. इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष हरिओम पुरी, नसरूद्दीन अंसारी, सुनिल जैन, टीकम सुमन, इरफान कचारा, दीनू गौत्तम समेत सीएलजी सदस्य शामिल रहे.

Reporter: Himanshu Mittal

यह भी पढ़ें - हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित हुई भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक, यह रहे मौजूद

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news