करौली में कोहरे का कहर, वाहन चालकों को हो रही परेशानी, अलाव बना सहारा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1511132

करौली में कोहरे का कहर, वाहन चालकों को हो रही परेशानी, अलाव बना सहारा

Karauli: करौली में लगातार कोहरे की मार से सर्दी लोगों को सताने लगी है. जिला मुख्यालय पर रात से कोहरा छाया है, साथ ही हल्की बूंदे भी गिरने से किसानों, मजदूरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, नववर्ष के आगमन पर पिछले दो-तीन दिन से कोहरे ने क्षेत्र को अपने आगोश में ले रखा है.

 

करौली में कोहरे का कहर, वाहन चालकों को हो रही परेशानी, अलाव बना सहारा

Karauli: करौली में ठंड से लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है . लोग कोहरे सर्दी से बचाव के लिए चाय की थड़ीयों पर बैठकर गरम चाय पीने के साथ में अलाव ताप कर दिन की शुरुआत करते नजर आ रहे हैं. सर्दी और कोहरे के बढ़ोतरी से सड़कें खाली पड़ी है. वहीं, वाहन चालक हेड लाइट जलाकर धीमी गति से निकलते नजर आ रहे हैं.

शहर में लगातार तापमान में आई गिरावट के चलते सर्दी ने लोगों को घरों में रहने के लिए मजबूर कर दिया है. कोहरे की विजिबिलिटी इतनी कम है की वाहनों को सड़कों पर हेड लाइट जला का चलना पड़ रहा है. मौसम का मिजाज लगातार बदलने से मौसमी बीमारियां भी लोगों को परेशान कर रही हैं. 

कोहरे ने जिले में ट्रेन व वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर संचालित कई ट्रेनें कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं तो सड़क पर सुबह वाहन चालकों पर कोहरे के कारण  हेड लाइट जलानी पड़ रही है. 

 किसानों की रवि फसल में चना गेहूं जो आदि के लिए फायदा है, लेकिन जिस क्षेत्र में सरसों में बालियां आ गई हैं उन्हें नुकसान होने की संभावना है. सरसों में सफेद रोली नामक रोग लग जाता है. जिससे किसानों के लिए काफी नुकसान है. सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के लिए कोहरा परेशान किया हुआ है.

यहां पर आवारा पशु गेहूं चना सरसों की फसल को नुकसान पहुंचाते हैं जिस की रखवाली करने में किसानों को सर्दी के चलते खासी परेशानी हो रही है.

रिपोर्टर- आशीष चतुर्वेदी

ये भी पढ़ें- Gangsters: गैंगस्टर्स को फॉलो करने वाले युवा हो जाएं अलर्ट, राजस्थान पुलिस कर रही है मॉनिटरिंग

Trending news