कैला देवी थाना अधिकारी निरंजन कुमार ने बताया कि डीएसपी कार्यालय के सामने व्यापारी से 4 लाख 35 हजार रुपये की लूट का षडयंत्र रचने के दो आरोपियों को गुरुवार गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Karauli: कैला देवी कस्बे के डीएसपी कार्यालय के सामने से व्यापारी से लूट का षड्यंत्र रचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. मामले में 4 आरोपियों की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है.
कैला देवी थाना अधिकारी निरंजन कुमार ने बताया कि डीएसपी कार्यालय के सामने व्यापारी से 4 लाख 35 हजार रुपये की लूट का षडयंत्र रचने के दो आरोपियों को गुरुवार गिरफ्तार किया है.
इन लोगों को किया गया गिरफ्तार
षडयंत्र रचने के आरोपी राजेन्द्र उर्फ छिंगा पुत्र रामस्वरुप मीणा उम्र 32 वर्ष निवासी बण्डापुरा थाना कैलादेवी और लोकेश पुत्र जमनालाल मीणा उम्र 36 वर्ष निवासी मांढई पाटोर थाना कुडगांव जिला करौली को गिरफ्तार किया है.
कैसे घटित हुई थी वारदात
मामले में 4 आरोपियों की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है. साथ ही लूट की रकम और बिना नंबर की 2 मोटर बाइक जब्त की है. कैलादेवी थानाधिकारी निरंजन कुमार ने बताया कि भैरोलाल अग्रवाल पुत्र जमना लाल उम्र 60 वर्ष निवासी डिप्टी ऑफिस के सामने बड़ी धर्म शाला क्षेत्र में परचून की दुकान चलाता है. 29 मई की रात करीब 9 बजे अपनी दुकान से बिक्री की राशि लेकर घर लौट रहा था. इस बीच रास्ते में पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के सामने यह वारदात घटित हुई.
पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया
पीड़ित व्यापारी के पुत्र ब्रह्मगोपाल ने बताया कि पिता से लूट करने वाले अपराधी दो बाइकों पर सवार चार नकाब पोश बदमाश थे. जैसे ही व्यापारी डिप्टी ऑफिस के सामने पहुंचा, काली शर्ट पहने एक बदमाश 4 लाख 35 हजार रुपयों से भरा बैग छीन बाइक पर बैठकर भागने लगे. वारदात होने पर पीड़ित चिल्लाया तो पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. कुछ दूर जाकर बदमाश एक बाइक छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में किया. कैला देवी थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
Reporter- Ashish Chaturvedi
यह भी पढे़ं- बाइक से लद्दाख घूमने जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब फ्री में मिलेंगी ये सुविधाएं
यह भी पढे़ं- सस्ता होगा अपने घर का सपना, इतने कम हो गए सरिया-सीमेंट के दाम, यहां जानें ताजा रेट
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.