Rajasthan Live News: जयपुर कमिश्नरेट के वेस्ट जिले में बड़ा फेरबदल हुआ है, जहां 36 पुलिस कर्मियों के तबादले किए गए हैं. इनमें 6 सब इंस्पेक्टर, 3 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, 3 हेड कांस्टेबल और 24 कांस्टेबल शामिल हैं. डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने तबादला सूची जारी की है, जिसमें इन पुलिसकर्मियों के नए पदस्थापन की जानकारी दी गई है. यह तबादले पुलिस विभाग में कुछ बड़े बदलाव का संकेत दे रहे हैं. राजस्थान और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से ठंड से मिली राहत पर ब्रेक लग सकता है, क्योंकि हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. इस बूंदाबांदी से ठंड में इज़ाफ़ा होने की उम्मीद है. आगामी दिनों में बरसात और बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में मरुस्थल में बेमौसम बरसात के कारण ठिठुरन बढ़ने की संभावना है, जिससे लोगों को और भी ठंड का सामना करना पड़ सकता है.