Alwar News: साइबर अपराधियों का पर्दाफाश, नौगावा पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा, मोबाइल जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2596332

Alwar News: साइबर अपराधियों का पर्दाफाश, नौगावा पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा, मोबाइल जब्त

नौगावा थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल किए गए तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। गांव पाटा में दबिश देकर साइबर अपराधियों को पकड़ा गया। आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नटराज बाल पेंसिल का ऐड डालकर नौकरी देने का झांसा देते थे।

Alwar News: साइबर अपराधियों का पर्दाफाश, नौगावा पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा, मोबाइल जब्त
Alwar News: नौगावा थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल किए गए तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। गांव पाटा में दबिश देकर साइबर अपराधियों को पकड़ा गया। आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नटराज बाल पेंसिल का ऐड डालकर नौकरी देने का झांसा देते थे। तीनों साइबर आरोपी एक विशेष समुदाय से जुड़े हुए हैं.
 
 
 
नौगावा थाना पुलिस ने साईबर शील्ड विशेष अभियान के तहत साईबर फ्रॉड प्रभावित स्थान पर दबिश देकर सायबर फ्रॉड मे लिप्त 3 आरोपीयों को गिरफ्तार किया. उनके पास से साईबर फॉड में प्रयुक्त 3 मोबाईल जप्त किए. नौगावा थानाधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया की पुलिस महानिदेशक राजस्थान जयपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक जयपुर के निर्देशन एवं अलवर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे आनलाईन ठगी, सैक्स टौर्शन के विरूद्ध चलाये जा रहे एन्टीवायरस विशेष अभियान के तहत आसूचना तंत्र व तकनीकी साधनो की सहायता से नौगावां तहसील के गावं पाटा मे दबिश देकर सायबर अपराध मे लिप्त 3 मुलजिमो को गिरफ्तार कर उनके पास से वारदात में प्रयुक्त मोबाईल व सिम को जप्त किया गया.
 
गिरफ्तार मुलजिम विभिन्न सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर अन्जान लोगो से मोबाईल नं0 पर काल व व्हाटस एप पर चैट करके नटराज पैन पेंसिल का ऐड डालकर नौकरी देने का झांसा देकर व फर्जीवाडा कर लोगों से ठगी करते है. ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन मुलजिमो शाहरूख पुत्र दीन मोहम्मद जाति मेव उम्र 26 साल निवासी रघुनाथगढ़ थाना नौगावा, असकरून पुत्र दीनमोहम्मद जाति मेव उम्र 23 साल निवासी रघुनाथगढ़ थाना नौगावा, दिलशाद पुत्र अतर मोहम्मद जाति मेव उम्र 21 साल निवासी खरखडी थाना चौपानकी जिला खैरथल तिजारा को गिरफ्तार किया गया. कार्यवाही के दौरान विजेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक, हैड कांस्टेबल भरतलाल,फजरूदीन, कांस्टेबल विनोदश, ओमप्रकाश, महेश , मुरारीलाल मौजूद रहे.

Trending news