Rajasthan Weather Update : राजस्थान में पश्विमी विक्षोभ का असर कई जिलों में बूदांबांदी और कहीं कहीं हल्की बारिश के रूप में दिखा है. प्रदेश के करीब 14 शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से कम दर्ज हुआ है. जिसमें सबसे कम तापमान सिरोही में 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा है. आज से रात के तापमान में और गिरावट महसूस की जाएगी.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update : राजस्थान में पश्विमी विक्षोभ का असर कई जिलों में बूदांबांदी और कहीं कहीं हल्की बारिश के रूप में दिखा है. प्रदेश के करीब 14 शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से कम दर्ज हुआ है. जिसमें सबसे कम तापमान सिरोही में 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा है. आज से रात के तापमान में और गिरावट महसूस की जाएगी.
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस पश्विमी विक्षोभ का असर आज खत्म होने लगेगा. तापमान में भी उतार-चढ़ाव बना रहेगा. गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर एरिया में 23-24 अक्टूबर यानि की आज और कल हल्का कोहरा रह सकता है. गंगानगर में अभी न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है जो 15-16 तक पहुंच सकता है.
वहीं हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ से हुआ बारिश का अच्छा असर खरीफ की बुवाई पर रहा है. इस बारिश से गंगानगर, बीकानेर बेल्ट में सूखी जमीन में फिर से नमी आ जाने से सरसों की बुवाई के अच्छी हो सकेगी. खासकर की गंगानगर, हनुमानगढ़ एरिया में एक इंच से ज्यादा बारिश सरसों के साथ गेहूं की भी बुवाई शुरू करने का शानदार समय होगा.
इससे पहले शनिवार को बीकानेर, जोधपुर संभाग के 5 जिलों (हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर) में बारिश होने के साथ ही गंगानगर, हनुमानगढ़ में एक इंच से ज्यादा पानी बरस चुका है. चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर के कई इलाकों में बादल छाए रहें.
मौसम केन्द्र जयपुर और जल संसाधन विभाग के अनुसार सबसे ज्यादा बारिश करीब (31MM ) गंगानगर के पदमपुर और गजसिंहपुर में दर्ज की गयी. हनुमानगढ़ के संगरिया में भी 30MM बरसात दर्ज की गयी तो वहीं हनुमानगढ़ शहर, पीलीबंगा, टिब्बी में भी कई जगह पर हल्की बारिश हुई. बीकानेर के खाजूवाला और पूंगल एरिया में भी 3 से 5MM तक बारिश हुई साथ ही जैसलमेर, बाड़मेर के कुछ इलाकों में भी बारिश हुई.
राजस्थान में रात के तापमान में कैसे गिरावट आ रही वो इन आंकड़ों से समझें
भीलवाड़ा : 17.4
अलवर : 19
पिलानी : 19
सीकर : 16
चित्तौडगढ़ : 19.5
डबोक : 17.8
गंगानगर : 19.5
धौलपुर : 18.6
अंता बारां : 17.1
डूंगरपुर : 18.2
संगरिया, हनुमानगढ़ : 18.5
सिरोही : 15.8
फतेहपुर : 18.3
करौली : 17.2