Rajsamand News: एक आरओ प्लांट मालिक पर चार युवकों ने किया हमला, सीसीटीवी फुटेज वायरल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2575886

Rajsamand News: एक आरओ प्लांट मालिक पर चार युवकों ने किया हमला, सीसीटीवी फुटेज वायरल

Rajsamand News: राजस्थान के राजसमंद के देवगढ़ थाना इलाके में एक आरओ प्लांट मालिक से मारपीट का मामला सामने आया है. मामले से जुड़े दो सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहे है, जिसमें चार युवकों द्वारा दीवार फांदते और प्लांट मालिक पर हमला किया जा रहा है.

Rajsamand News Zee Rajasthan

Rajasthan News: राजसमंद के देवगढ़ थाना इलाके में एक आरओ प्लांट मालिक के साथ चार युवकों द्वारा मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर अब यह मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि, अभी तक मारपीट के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है. हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आपको बता दें कि मारपीट के दो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. पहले सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि एक दीवार को फांदकर चार युवक प्लांट के अंदर घुस रहे हैं, जिनके हाथों में लठ्ठ दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं दूसरे सीसीटीवी में ये युवक मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में पीड़ित देवगढ़ थाने में मारपीट की सूचना दे दी है. 

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला देवगढ़ थाना इलाके पारडी गांव का बताया जा रहा है. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर देवगढ़ पुलिस से बात की गई, तो बताया गया कि मारपीट की सूचना थाने में आज दोपहर में आई है. फिलहाल, पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए मारपीट करने वाले युवकों की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ें राजसमंद की एक और अहम खबर

Rajsamand News: राजसमंद जिले में भी आज दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए. बता दें कि बादलों की आवाजाही में सूर्यदेव छिपे रहे और ऐसे में सर्दी का सितम देखने को मिला और दिनभर लोग सर्दी की वजह से ठिठुरते रहे. ऐसे में राजसमंद के राजनगर में स्थित स्थानीय लोग व छोटे व्यापारी सर्दी से बचने के लिए कपड़े और अलाव का सहारा लेते नजर आए.

ये भी पढ़ें- बच्चा पैदा होने की दवा के नाम ठगी, लोगों ने फरार महिला को पकड़ कर पीटा, वीडियो वायरल

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news