Diwali Ke Totke : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कपूर बहुत शुभ है और हर तरह की नकारात्मकता से बचाता है. कपूर का एक छोटा सा टुकड़ा खासतौर से दिवाली पर भाग्य को बदलने की ताकत रखता, तो चलिए बताते हैं आपको कपूर के जादुई टोटके
Trending Photos
Diwali Ke Totke : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कपूर बहुत शुभ है और हर तरह की नकारात्मकता से बचाता है. कपूर का एक छोटा सा टुकड़ा खासतौर से दिवाली पर भाग्य को बदलने की ताकत रखता, तो चलिए बताते हैं आपको कपूर के जादुई टोटके
दिवाली के दिन गुलाब के फूल में कपूर का टुकड़ा रखे और शाम के समय उसे फूल सहित जलाकर देवी मां के चरणों में अर्पित कर दें. ऐसा करने पर देवी मां आपसे प्रसन्न होती है और आर्थिक उन्नति के साथ ही अचानक धन की प्राप्ति के रास्ते भी खुल सकते हैं.
अगर आप चाहते हैं तो रूका धन आपको वापस मिल जाए तो दिवाली से शुरूकर 43 दिन तक लगातार ऊपर बताया गया टोटका करें. वहीं अगर रात में रसोई की सफाई के बाद एक चांदी की कटोरी लें और उसमें लौंग और कपूर का जला दें. ये भी धन की आवक बनी रहने का कारक बन सकता है.
दिवाली ही नहीं वैसे भी रोजाना जिस घर में कपूर सुबह शाम जलता है वहां कहीं धन की कमी नहीं रहती है. इस बीच अगर आप वैवाहिक सुख और परिवार में खुशियो को और बढ़ाना चाहते हैं तो कपूर को घी में भिगाकर सुबह शाम जलाना चाहिए.
कपूर के तेल की कुछ बूंदों को नहाने के पानी में डालें फिर नहाएं. ये भी असरदार टोटका है. ऐसा करने पर भाग्य में वृद्धि होती है और आप सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ते हैं. ये ही नहीं अगर आपकी कुंडली में पितृदोष, कालसर्प दोष या फिर कोई दूसरा दोष है तो भी सुबह शाम लौंग कपूर जलाने का फायदा मिलता है.
कपूर सारी बुरी शक्तियों को समाप्त करने की क्षमता रखता है. घर पर वातावरण शुद्ध रहता है और सुख समृद्धि बनी रहती है. साथ ङी परिवार के सदस्यों के बीच प्यार में भी इजाफा होता है.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है}