Astrology : वैदिक ज्योतिष में हर ग्रह एक निश्चित समय के बाद राशि बदलता है. जिस वजह से अब सिर्फ 10 दिन के बाद मिथुन समेत तीन राशियों के दिन बदलने वाले हैं. क्योंकि अगस्त में बुध का कर्क राशि में उदय होने वाला हैं, जिससे इन राशियों को शुभ फल मिलेगा. वाणी और बिजनेस के कारक ग्रह बुध के प्रभाव से इन तीन राशियों को खूब तरक्की कराने वाले हैं.
Trending Photos
Astrology : वैदिक ज्योतिष में हर ग्रह एक निश्चित समय के बाद राशि बदलता है. जिस वजह से अब सिर्फ 10 दिन के बाद मिथुन समेत तीन राशियों के दिन बदलने वाले हैं. क्योंकि अगस्त में बुध का कर्क राशि में उदय होने वाला हैं, जिससे इन राशियों को शुभ फल मिलेगा. वाणी और बिजनेस के कारक ग्रह बुध के प्रभाव से इन तीन राशियों को खूब तरक्की कराने वाले हैं.
कर्क
लग्न भाव में बुध के उदय होने से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. आर्थिक रूप से आप समृद्ध हो जाएंगे और परिवार भी खुश रहेगा. वैवाहिक जीवन में सुख मिलेगा और पार्टनर के साथ काम का लाभ होगा.
कन्या
बुध का उदय होना आपके कार्यक्षेत्र के लिए शुभफलकारी होगा और आय में वृद्धि होगी. जॉब करते हैं तो आपकी अलग पहचान अब बनेगी और तारीफ के हकदार हो जाएंगे. शेयर बाजार में विशेषज्ञ की सलाह से किया निवेश फायदा देगा.
बुध के प्रभाव
वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को वाणी से जोड़ा गया है. जिस जातकों को कुंडली में बुध उच्च के होते हैं, उनका स्वभाव उदार और धार्मिक होता है. बुध ऐसे जातको को मीठी बोली वाला और सुशील बना देता है. बुध के प्रभाव से जातक हर क्षेत्र में अपनी बुद्धि और व्यवहार से सफलता पा लेता है. लेकिन अगर बुध कुंडली में नीच के हैं तो फिर जातक को हमेशा हर बात का भ्रम बना रहता है. तर्क शक्ति काम नहीं करती है और किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए बहुत कड़ी मेहनत और धैर्य को साधे रखना होता है.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)