सरकार ने लिखित समझौते के बाद भी समझौता लागू न करके ग्राम विकास अधिकारियों के साथ विश्वासघात किया है.
Trending Photos
Jodhpur: जोधपुर के शेरगढ़ पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारियों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ग्राम विकास अधिकारियों ने उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया व विकास अधिकारी हेमेंद्र सिंह भाटी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया कि सरकार ने लिखित समझौते के बाद भी समझौता लागू न करके ग्राम विकास अधिकारियों के साथ विश्वासघात किया है तथा ग्राम विकास अधिकारियों की जायज मांगों को नजरअंदाज करते हुए, उनकी भावनाओं को आहत किया है. ज्ञापन में बताया कि आंदोलनरत ग्राम विकास अधिकारियों को प्रशासन गांवों के संग शिविर अभियान 2021 में 1 अक्टूबर 2021 को समझौता किया था, मगर समझौता आज तक लागू नहीं किया गया.
यह भी पढ़ें-उदयपुर घटना को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने कहा- यह घटना किसी राजद्रोह से नहीं है कम
ग्राम विकास अधिकारियों ने मांग कि है कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो पूरे राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे. गुरुवार को ब्लॉक स्तर पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है, उसके बाद 11 जुलाई सोमवार को जिला मुख्यालय पर आक्रोश रैली कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपगें व काला कपड़ा पहन कर विरोध जताएंगे, 17 जुलाई रविवार को स्थानीय विधायकों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे और वहीं अंतिम चरण में 21 जुलाई गुरुवार को प्रदेश स्तर पर वादा खिलाफी दिवस मनाते हुए, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव को ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष हनुमान शर्मा, रामलाल,ओम प्रकाश, विनोद कुमार,राम गणेश, मीणा गणेश कुमार, संदीप श्याम, मालाराम, महावीर प्रसाद आर्य, महेंद्र सिंह सहित सभी ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहें.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें