Rajasthan Crime: पुलिस का ऑपरेशन 'मदमंगला' ! पुलिस के इस ऑपरेशन की वजह से बदमाशों में खौफ है. टॉप 10 बदमाशों में शामिल 3 साल से फरार हड़मत सारण गिरफ्तार किया गया है.
Trending Photos
Rajasthan Crime: जोधपुर रेंज की साईक्लोनर टीम ने कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन 'मदमंगला' के तहत एक वांछित अपराधी हड़मत सारण को गिरफ्तार किया. इसके बाद आरोपी को पाली पुलिस के हवाले किया गया है.
जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया,'' पाली रेंज का टॉप 10 वांछित एवं 25 हजार का इनामी आरोपी हडमत सारण को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. बताया जा रहा है कि हडमत सारण 3 साल से फरार चल रहा था.
CBI द्वारा कमलेश प्रजापति मुठभेड़ के मामले की जांच के दौरान भी तलब किया गया था. साल 2021 में सांडेराव पुलिस द्वारा वांछित अपराधी कमलेश प्रजापत की गिरफ्तारी की कार्रवाई के दौरान आरोपी कमलेश ने थानाधिकारी की गाड़ी को टक्कर मारकर जानलेवा हमला कर दिया था.
थानाधिकारी हमले में बुरी तरह से घायल हो गए थे. आरोपी कमलेश भाग गया था. उसके बाद बाड़मेर पुलिस की दबिश के दोरान मुठभेड़ में आरोपी कमलेश प्रजापति मारा गया था. जिसकी सीबीआई जांच की गई थी.
कमलेश प्रजापति की मुठभेड़ में हुई मौत की जांच के दोरान सीबीआई द्वारा आरोपी हडमत सारण को भी तलब किया गया था. परन्तु हडमत फरार चल रहा है इसी वजह से सीबीआई जांच के लिए भी नहीं गया.''
रेंज पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि साईक्लोनर सेल को प्राप्त सूचना के अनुसार रेंज जोधपुर जिला बाड़मेर क्षेत्र के दो बड़े इनामी अपराधी मध्यप्रदेश से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं.
सूचना के विश्लेषण के बाद टीम मध्यप्रदेश को रवाना हुई. साईक्लोनर टीम 3 दिन से चाय की दुकान पर इंतजार करती रही. तभी अपराधी चाय की दुकान पर आया और वहां बैठी टीम के बारे में दुकानदार से पूछा तो जवाब नहीं मिलने पर हडमत सारण वहा से फरार हो गया.
आरोपी वहां से भागते हुए गाडिया बदल बदल कर छिपता रहा और अंत में बस में बैठ गया तो टीम ने उसका पीछा किया और टीम का एक सदस्य साथ में बस में गया. उदयपुर पहुंचने पर वह उतर गया लेकिन भीड़ अधिक होने से वहां से सुरक्षित जगह पर जाकर उसको गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तारी के बाद अन्य अपराधियों को लेकर पूछताछ की गई तो उसने उनके चित्तौडगढ़ में होने की जानकारी दी. साईक्लोनर टीम ने आरोपी हडमत सारण को पाली पुलिस के हवाले कर दिया. इनामी अपराधी से पूछताछ में मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर अलग अलग जानकारी दे रहा है. ऐसे में पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी की अनसुलझी कहानियों को सुलाझाया जा सकेगा.