जोधपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां मां और दो बेटों के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. इन तीनों के शव उनके घर में ही मिले.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान के जोधपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां मां और दो बेटों के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. इन तीनों के शव उनके घर में ही मिले. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और जांच की.
वहीं, पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि मृतकों ने सामूहिक आत्महत्या की है, जिनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ओसियां के सरकारी अस्पताल में भेजा गया. यह पूरी घटना ओसियां थाना क्षेत्र के बिगमी गांव की है.
इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट चुकी है और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे सूचना मिली कि एक घर में तीन लोगों के शव पड़े हैं. वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह सामूहिक आत्महत्या का मामला लग रहा है. बाकी पुलिस मृतकों के परिजनों से पूछताछ करके मामले में जांच कर रही है.
इस घटना में मृतकों में मां और उसके दो बेटे हैं. मां का नाम भवरी देवी (54) पत्नी अनोप सिंह राजपुरोहित है और दो बेटे नवरतन सिंह (27) पुत्र अनोप सिंह और प्रदीप सिंह (24) पुत्र अनोप सिंह है. मृतक नवरतन सिंह की शादी चार महीने पहले ही हुई थी.
जांच में पता चला है कि पारिवारिक विवाद की वजह से परिवार तनाव में था. ऐसे में पुलिस ने मृतक के फोन में व्हाट्सएप चैट की जांच की और एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें एक चैट में मृतक नवरतन ने चार लोगों पर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, मरने से पहले अपने दोस्तों और अन्य परिजनों को सोशल मीडिया सुसाइड नोट से भेजा गया था. सुसाइड नोट में अपने मृतक बड़े भाई की पत्नी नीतू कंवर व उसके परिजनों पर परेशान करने का आरोप लगाया.