PM Modi Visit Jodhpur: जोधपुर में PM Modi ने समझाई वोट की ताकत, बोले- मोदी नहीं आपके वोट की ताकत...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1902065

PM Modi Visit Jodhpur: जोधपुर में PM Modi ने समझाई वोट की ताकत, बोले- मोदी नहीं आपके वोट की ताकत...

PM Modi Visit Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता को वोट की ताकत समझाई. मोदी ने कहा राजस्थान को देश में नंबर वन मोदी नहीं वोट की ताकत बनाएगी. 

PM Modi Visit Jodhpur: जोधपुर में PM Modi ने समझाई वोट की ताकत, बोले- मोदी नहीं आपके वोट की ताकत...

PM Modi Visit Jodhpur:  राजस्थान के जोधपुर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता को वोट की ताकत समझाई. पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान को देश में नंबर वन मोदी नहीं वोट की ताकत बनाएगी. यही वोट की ताकत राजस्थान में भाजपा सरकार भी बनाएगी.

राजस्थान को देश में नंबर वन मोदी नहीं- पीएम मोदी  

प्रधानमंत्री मोदी ने जोधपुर में आयोजित सभा में जोधपुर में टूरिज्म इंडस्ट्री के विकास की संभावनाओं को लेकर कहा कि एयरपोर्ट का विकास विस्तार होने पर टूरिज्म सेक्टर में वृद्धि होगी. राजस्थान भारत आने वाला हर तीसरा पर्यटक जोधपुर सनसिटी को देखना चाहता है ऐसे में हवाई रेलवे विस्तार होगा तो ज्यादा पर्यटक आएंगे ज्यादा पर्यटक आएंगे तो टैक्सी वाले होटल वाले ठेले वाले तमाम लोगों को रोजगार मिलेगा.  टूरिज्म सेक्टर में राजस्थान को देश में नंबर बना सकते हैं.

जोधपुर में PM Modi ने समझाई वोट की ताकत

इस दौरान पीएम मोदी ने उपस्थित लोगों से पूछा कि राजस्थान को नंबर वन कौन बना सकता है. पंडाल में मौजूद कार्यकर्ताओं और जनता ने कहा कि मोदी... मोदी. इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आपका जवाब गलत है. मोदी नहीं बना सकता है, आपका एक वोट बना सकता है. आपके वोट की ताकत से राजस्थान में भाजपा सरकार बनेगी और राजस्थान टूरिज्म में नंबर एक बनेगा. यह ताकत आपके वोट की है. आज जो आधुनिक सड़क,, रेल लाइनों का नेटवर्क राजस्थान को मिला है. इस काम में और ज्यादा मदद मिलेगी. सड़क रेल और हवाई अड्डे से जुड़े प्रोजेक्ट भी हमको मिले हैं.

एयरपोर्ट के समान रेलवे स्टेशन होंगे आधुनिक- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पर्यटन को समृद्ध बनाने के लिए राज्य के एयरपोर्ट की बड़ी भूमिका होती है. एयरपोर्ट पर जितनी किच किच होगी उतना ही टूरिज्म वहां से दूर भागेगा. भाजपा सरकार देश के कोने-कोने में नए आधुनिक एयरपोर्ट बना रही है. उदयपुर जोधपुर एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास हुआ है. यह काम पूरा हो जाएगा तो राजस्थान के टूरिज्म में बहुत बड़ी वृद्धि होगी. नया टर्मिनल बनने के बाद जोधपुर एयरपोर्ट की क्षमता 10 गुना बढ़ जाएगी. उदयपुर एयरपोर्ट पर भी मुकाबला 3 गुना ज्यादा पैसेंजर आ पाएंगे. जब सुविधा बढ़ेगी पर्यटक भी ज्यादा आएंगे.

पीएम मोदी ने किया महिलाओं को उपहार का जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि तीन उपहार एक साथ मिले. एक उपहार की तैयारी तो दिल्ली से करके आया हूं. कल ही भाजपा सरकार ने तय किया कि उज्जवला की लाभार्थी बहनों को केंद्र सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर 600  रुपए में मिलेगा. गैस सिलेंडर₹1100 का पड़ता था. रक्षाबंधन के दौरान हमारी सरकार ने उज्जवला लाभार्थियों के लिए गैस सिलेंडर ₹400 तक सस्ता किया और अब नवरात्रि दशहरा दीपावली से पहले उज्जवला सिलेंडर को ₹100 और सस्ता कर दिया गया. 

मुझे विश्वास है इससे सभी बहने त्योहारों को ज्यादा उमंग से बन पाएगी. भाजपा के फैसले का लाभ राजस्थान के 70 लाख परिवारों को होगा यह फैसला रसोई को धुएं से से मुक्त करने के भाजपा सरकार के अभियान को भी मजबूती देगा.

पीएम मोदी की योजनाएं लाएगी रंग ? 

मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार के लिए आपका स्वास्थ्य आपकी हेल्थ प्राथमिकता है. एक तरफ हम आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा दे रहे हैं. दूसरी तरफ अस्पताल भी बना रहे हैं. जोधपुर एम्स में 350 बेड के ट्रॉमा सेंटर क्रिटिकल केयर यूनिट का शिलान्यास हुआ है. आने वाले समय में राजस्थान में ऐसे अनेक क्रिटिकल और ब्लॉक बनाने वाले हैं. आईआईटी जोधपुर के परिसर का भी लोकार्पण किया सेंट्रल यूनिवर्सिटी में भी लाइब्रेरी सहित अनेक नई सुविधा बन रही है. राजस्थान उच्च शिक्षा का अपने भाजपा सरकार लगातार प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें- चुनाव के ऐलान से ठीक पहले बोले सचिन पायलट, '...पता नहीं कौन टिकट देगा, कौन क्या करेगा?'

केंद्र की भाजपा सरकार अपनी तरफ से राजस्थान के विकास के लिए हर कोशिश कर रही है. यहां की स्थिति देखकर बहुत दुख हो रहा है. राजस्थान में राजस्थान के कुल शासन ने क्या हाल कर दिया. भ्रष्टाचार और दंगों के मामले में राजस्थान में देश को टॉपर पहुंचा दिया. महिलाओं दलितों के विरुद्ध अत्याचार के मामले में राजस्थान को नंबर ही बना दिया है.

कांग्रेस ने नशे के कारोबार को कैसे खुली छूट दे दिए राजस्थान का बच्चा-बच्चा जानता है. बर्बादी करने के लिए कांग्रेस का वोट दिया था बर्बादी का राजस्थान को तबाह करने के लिए कांग्रेस को वोट दिया था राजस्थान को लूटने के लिए कांग्रेस को वोट दिया था क्या ?

Trending news