Kota Suicide: राजस्थान के कोटा में नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, अब फैकल्टी की मौत, आत्महत्या या खाने की जहरीली चीज?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2594943

Kota Suicide: राजस्थान के कोटा में नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, अब फैकल्टी की मौत, आत्महत्या या खाने की जहरीली चीज?

Kota Suicide: कोटा में पिछले दो दिनों में तीन लोगों द्वारा आत्महत्या करने की खबर सामने आई है. इनमें से दो कोचिंग छात्र थे, जबकि गुरुवार रात एक फैकल्टी सदस्य ने भी आत्महत्या कर ली. यह घटनाएं शहर में चिंता का विषय बन गई हैं.
 

Kota Suicide: राजस्थान के कोटा में नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, अब फैकल्टी की मौत, आत्महत्या या खाने की जहरीली चीज?
Kota Suicide: राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में बीते तीन दिनों में तीन सुसाइड के मामले सामने आए हैं. इनमें पहले दो मामले कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड के हैं, जबकि तीसरा मामला जेईई फैकल्टी की मौत से जुड़ा है. पुलिस को शक है कि टीचर ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी मौत फूड प्वाइजनिंग से हुई है. हालांकि, सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही पता चल सकेगा. फिलहाल, जवाहर नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
 
कोटा में एक दुखद घटना घटी है, जहां एक फैकल्टी सदस्य ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि वह शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के गनमैन का बेटा था. इससे पहले, बुधवार को कोटा में दो कोचिंग छात्रों ने भी आत्महत्या की थी. इनमें से एक छात्र हरियाणा का और दूसरा मध्यप्रदेश का रहने वाला था. मरने वाले छात्रों में से एक की पहचान विवेक के रूप में हुई है. यह घटनाएं शहर में चिंता का विषय बन गई हैं और प्रशासन को इसके पीछे के कारणों की जांच करने की आवश्यकता है.

 

 
विवेक, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के गनमैन हरीश शर्मा का बेटा था, जो भरतपुर का रहने वाला था. हालांकि, पुलिस अभी तक विवेक की मौत को संदिग्ध मान रही है और यह भी बताया जा रहा है कि यह फूड प्वाइजनिंग का मामला भी हो सकता है. फिलहाल, मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ मचाएगा आतंक,  शीतलहर के बाद अब बारिश से लोग होंगे परेशान, जानें वेदर अपडेट 

 

Trending news