Jodhpur: अग्निपथ योजना का विरोध, एनएसयूआई ने निकाला पैदल मार्च
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1232895

Jodhpur: अग्निपथ योजना का विरोध, एनएसयूआई ने निकाला पैदल मार्च

एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक पारस गुर्जर ने बताया कि केंद्र सरकार ने सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना शुरू की है. इसका पूरे देश में युवा विरोध कर रहे हैं. 

 Jodhpur: अग्निपथ योजना का विरोध, एनएसयूआई ने निकाला पैदल मार्च

Jodhpur: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में आज एनएसयूआई की ओर से राष्ट्र पथ सैनिक सत्याग्रह पैदल मार्च निकाला गया. एनएसयूआई ने जोधपुर के जेएनवीयू केंद्रीय कार्यालय से जिला कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च कर जोधपुर जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की. 

एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक पारस गुर्जर ने बताया कि केंद्र सरकार ने सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना शुरू की है. इसका पूरे देश में युवा विरोध कर रहे हैं. यही नहीं इस योजना को लेकर भाजपा नेताओं पर बयान देने पर निंदा करते हुए बताया कि भाजपा के नेता कह रहे हैं कि चार साल सेना में सेवा देने के बाद यह युवा भाजपा कार्यालय में चौकीदारी करेंगे. 

यह युवाओं का अपमान है. एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि जब तक केंद्र सरकार इस योजना को वापस नही लेती है तब तक वह इसका विरोध करेंगे. एनएसयूआई ने इस योजना को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली योजना करार दिया.

Reporter- Bhawani Bhati

यह भी पढे़ं- जयपुर: महाराष्ट्र में सियासी बग़ावत का बवंडर क्या राजस्थान में भी फिर से सुनाई देगी ऑपरेशन लोटस की गूंज

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news