Jodhpur News: जोधपुर के ओसियां में खत्म हुआ पूरा परिवार, रिश्तेदारों का पोस्टमॉर्टम से इनकार, कहा -प्रोपर्टी को कर दो दान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2553746

Jodhpur News: जोधपुर के ओसियां में खत्म हुआ पूरा परिवार, रिश्तेदारों का पोस्टमॉर्टम से इनकार, कहा -प्रोपर्टी को कर दो दान

Jodhpur News: जोधपुर में पूरे परिवार का एक साथ शव मिलने से हड़कंप मच गया है. वहीं मां और दो बेटों के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें परिवार ने अपना दर्द लिखा था.

Jodhpur News: जोधपुर के ओसियां में खत्म हुआ पूरा परिवार, रिश्तेदारों का पोस्टमॉर्टम से इनकार, कहा -प्रोपर्टी को कर दो दान
Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में बीते दिन एक ही परिवार के तीन लोगों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शवों को ओसियां उप जिला अस्पताल मे रखवा दिया है. वहीं अब परिवजानों और मां के भाई और दोनों बेटों के मामा ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. 
 

मृतक के मामा सहित परिजनों व समाज के लोगों ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाने से किया इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस उन आरोपियों को गिरफ्तार करे. वहीं मृतकों के हिस्से में आने वाली सभी चल अचल संपत्ति को करें गौशाला के गोचर के नाम की जाए. वहीं परिजनों सहित समाज के लोगों ने उपखंड अधिकारी को मांग पत्र दिया है.
 

मांग पत्र में सभी मांगे पूर्ण होने पर ही पोस्टमार्टम कर दाह संस्कार करनें कि लिखा गई है. मांग पत्र सौंपने के बाद अब क्षेत्र के आसपास सहित अन्य जिलों से भी ओसियां उप जिला अस्पताल के आगे पहुंच रहे हैं. वहीं राजपुरोहित व अन्य समाजों के लोग भी वहां जा रहे हैं.

 

बता दें कि बीते दिन मंगलवार को पारिवारिक विवाद की वजह से एक ही परिवार के तीन लोग मां भवरी देवी (54) पत्नी अनोप सिंह राजपुरोहित है, और दो बेटे नवरतन सिंह (27) पुत्र अनोप सिंह और प्रदीप सिंह (24) पुत्र अनोप सिंह ने आत्महत्या कर ली थी. सुसाइड के पूछे की वजह परिवार तनाव बताया गया है.

 
वहीं पुलिस ने मृतक के फोन में व्हाट्सएप चैट की जांच की और एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें एक चैट में मृतक नवरतन ने चार लोगों पर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है.

Trending news