Jodhpur News: 8 दिसंबर को मनाया जाएगा बीएसएफ का स्थापना दिवस समारोह, गृहमंत्री अमित शाह करेंगे शिरकत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2547625

Jodhpur News: 8 दिसंबर को मनाया जाएगा बीएसएफ का स्थापना दिवस समारोह, गृहमंत्री अमित शाह करेंगे शिरकत

Jodhpur News: 8 दिसंबर को जोधपुर बीएसएफ कैंप में आयोजित होने वाले बीएसएफ को लेकर आज फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया. 8 दिसंबर को मनाया जाने वाले बीएसएफ डे में गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे.

Jodhpur News: 8 दिसंबर को मनाया जाएगा बीएसएफ का स्थापना दिवस समारोह, गृहमंत्री अमित शाह करेंगे शिरकत

Jodhpur News: 8 दिसंबर को जोधपुर बीएसएफ कैंप में आयोजित होने वाले बीएसएफ को लेकर आज फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया. 8 दिसंबर को मनाया जाने वाले बीएसएफ डे में गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे. फुल ड्रेस रिहर्सल में परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली गई. इसके साथ बीएसएफ के जवानों द्वारा बाइक फॉर्मेशन , योग जैसे विभिन्न कलाओ का प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही डॉग स्क्वॉड के ट्रेनिंग का प्रदर्शन भी किया गया.

गृहमंत्री अमित शाह 8 दिसंबर को जोधपुर के दौरे पर रहेंगे सर्वप्रथम जोधपुर स्थित बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र में बीएसएफ डे के आयोजन में शिरकत करेंगे. तत्पश्चात वे जोधपुर के सर्किट हाउस चौराहे पर लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के मूर्ति का अनावरण करेंगे.

बीएसएफ के आईजी एमएल गर्ग ने बताया कि पहले बीएसएफ के आयोजन दिल्ली में आयोजित किया जाता था, लेकिन अब दिल्ली से बाहर देश के विभिन्न स्थानों पर बीएसएफ डे का आयोजन किया जाता है. जिसमें इस वर्ष का आयोजन जोधपुर के बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र में किया जा रहा है. यह हमारे सभी के लिए गर्व की बात है बीएसएफ समय के साथ आधुनिकीकरण की तरह बढ़ रहा है. चाहे वह ड्रोन और मानव तस्करी को रोकना हो या स्मार्ट फेंसिंग की बात हो या सीमा की सुरक्षा की बात हो सभी में अब आधुनिक सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है.

वहीं कार्यक्रम के बाद DG दलजीत सिंह चौधरी ने प्रेस वार्ता कर पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बीएसएफ 1 दिसंबर 1965 से लगातार कार्य कर रहा है और 60 वर्ष पूरे हो चुके हैं. अब तक 1992 बीएसएफ के जवान शहीद हो चुके हैं. वहीं वीर चक्र शौर्य चक्र सहित कई पुरस्कार भी बीएसएफ के जवानों को मिले हैं, जिनके जरिए उनका सम्मान हुआ ऐसे में बीएसएफ हमेशा देश की सीमाओं की रक्षा के लिए तैयार रहता है.

इसके साथ ही बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स बॉर्डर पर किस तरीके से कार्य कर रही है, उसको लेकर के भी बताया कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स बॉर्डर पर खास इंतजामों के साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए कार्य कर रही है. चाहे एंटी ड्रोन सिस्टम हो या फिर बॉर्डर पर से आने वाले हथियार और ड्रग्स पर खास निगरानी रखी जाती है और चन्द मिनटो में उन्हें पकड़ भी लिया जाता है. अक्सर देखा जाता है की बॉर्डर पर से ड्रोन सीमा पर में आते हैं उन्हें एन्टी ड्रोन मिसाइल से गिराया जाता है.

हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जो ड्रोन बॉर्डर पर से ड्रग्स में हथियार की सप्लाई के दौरान गिराए गए हैं. इसके अलावा बांग्लादेश में हुए मामले को लेकर उन्होंने कहा कि बांग्लादेश से कई लोग बॉर्डर पर से इधर आने की सूचना के बाद बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने उन्हें बॉर्डर पर ही पकड़ा है कई लोग को वापस भिजवाया है.

Trending news