Jodhpur: जोधपुर में रोजगार मेले का आयोजन, केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल रहे मौजूद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1453102

Jodhpur: जोधपुर में रोजगार मेले का आयोजन, केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल रहे मौजूद

Jodhpur News: सीमा सुरक्षा बल जोधपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिशन कर्मयोगी प्रारम्भ मॉडयूल का ऑनलाईन शुभांरम किया एंव नव नियुक्ताओं को नियुक्त पत्र प्रदान करने के लिए रोजगार मेले की शुरूआत की.

जोधपुर रोजगार मेले में केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

Jodhpur News: राजस्थान सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल जोधपुर में भी रोजगार मेले का आयोजन किया गया. भारत सरकार की ओर से स्वीकृत मिशन मोड भर्ती कार्यक्रम के तहत देश के विभिन्न 45 स्थानों पर रोजगार मेलों का आयोजन किया गया. इन रोजगार मेलों में 71 हजार से अधिक सीएपीएफ और अन्य संगठनों में नव चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ती पत्र प्रदान किये गये. इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मुख्य अतिथि रहे. कार्यक्रम के शुभारंभ में डेविड ललरिनसांगा, महानिरीक्षक, राजस्थान सीमांत ने राज्यमंत्री का इस रोजगार मेले मे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहने पर उनका अभिनन्दन किया गया.

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिशन कर्मयोगी प्रारम्भ मॉडयूल का ऑनलाईन शुभांरम किया एंव नव नियुक्ताओं को नियुक्त पत्र प्रदान करने के लिए रोजगार मेले की शुरूआत की. इसके बाद केंद्रीय रसजय मंन्त्री अर्जुन राम मेघवाल ने राजस्थान सीमांत मुख्यालय में आयोजित रोजगार मेले में नव चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ती पत्र प्रदान किये. जिसके तहत सेंट्रल आर्ल्ड पुलिस फोर्स एंव अन्य संगठनों के बीएसएफ -221, सीआईएसएफ-18, एसएसबी-10, एसएसएफ-04. बैंकिंग-36, पोस्टल 10, रेल्वे- 49 ईएसआईसी 04, आरडी  और जीआर-01 कुल 353 उम्मीदवारों को नियुक्ती पत्र प्रदान किये. इस अवसर पर डेविड ललरिनसांगा, महानिरीक्षक के अलावा मदन सिंह राठौड महानिरीक्षक, सहायक प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर, बी एस राजपुरोहित, उप महानिरीक्षक प्रधान स्टाफ अधिकारी और सीमान्त राजस्थान के वरिष्ठ अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित रहें.

Reporter: Bhawani bhati

खबरें और भी हैं...

मोरबी पुल हादसे को लेकर CM गहलोत का बयान- गुजरात की जनता एक बार कांग्रेस को मौका दे, अंतर पता चलेगा

Aaj Ka Rashifal: कन्या राशि के सिंगल लोगों को मिल जाएगा लवमेट, कुंभ को मिलेगा जीवनसाथी का प्यार

शाहाबाद: चलते ट्रैक्टर के 2 टुकड़े, 1 हिस्सा रेंलिग के पार, दूसरा सड़क पर बिखर गया

Trending news