शेरगढ़ की ग्राम पंचायत भाटेलाई चारणान की सरहद में तीन शिकारियों ने एक खेत में लोहे की कुड़ डालकर हिरण शिकार की घटना को अंजाम दिया.
Trending Photos
Shergarh: जोधपुर के शेरगढ़ की ग्राम पंचायत भाटेलाई चारणान की सरहद में तीन शिकारियों ने एक खेत में लोहे की कुड़ डालकर हिरण शिकार की घटना को अंजाम दिया. वन्यजीव प्रेमियों को जानकारी मिलने पर वन विभाग को सूचना दी. वहीं, इस घटना को लेकर वन्यजीव प्रेमियों में रोष व्याप्त है.
भाजपा युवा मोर्चा के गुलाराम भादू दुगर, दिनेश विश्नोई,कैलाश मेघवाल ने बताया कि मंगलवार को सांय साढे छ बजे भाटेलाई चारणान गांव की सरहद में एक खेत में शिकारियों ने खेजड़ी के पेड़ के पास लोहे की कुड़ लगाकर हिरण का शिकार किया.
इसी के चलते पास के खेत में खाद बिखेर रही महिलाओं ने देखा तो महिलाओं ने हल्ला किया, तो वहां से गुजर रहे दिनेश एवं कैलाश ने देखा. ओमाराम और केलाराम जाती भील को मृत मादा चिकांरे को कंधे पर उठाकर गांव की तरफ भाग रहे थे. इन दोनों के चिल्लाने पर ये शिकारी हिरण को खेजड़ी के पास पटककर भाग गए.
वन्यजीव प्रेमियों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी, जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची चिकांरे को कब्जे में लिया. वहीं, वन्यजीव प्रेमियों ने इन शिकारियों के खिलाफ रिर्पोट दी हैं. इस घटना को लेकर वन्यजीव प्रेमियों में रोष व्याप्त है. वन्यजीव प्रेमियों का कहना है कि क्षेत्र में आए दिन शिकार की घटनाएं बढ़ रही है, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिससे बेजुबान जानवर मौत के मुंह में जा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः एक मां जिसने अपनी ही बेटी को बना दिया बच्चा पैदा करने की मशीन
अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें