बक्से का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए थे लाखों के जेवर, पुलिस ने किया चोरों का पर्दाफाश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1259317

बक्से का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए थे लाखों के जेवर, पुलिस ने किया चोरों का पर्दाफाश

जोधपुर में फलोदी के बाप कस्बे में गहने चोरी करने का मामला सामने आया है.  मामले की जांच कर रहे जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि, पुलिस थाना बाप की टीम के जरिए  घटोर  ग्राम में,  17 तारीख  की रात  में एक घर में घुसकर चांदी के जेवरात चोरी करने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश  किया गया. 

 बक्से का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए थे लाखों के जेवर, पुलिस ने किया चोरों का पर्दाफाश

Phalodi: जोधपुर में फलोदी के बाप कस्बे में गहने चोरी करने का मामला सामने आया है.  मामले की जांच कर रहे जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि, पुलिस थाना बाप की टीम के जरिए  घटोर  ग्राम में,  17 तारीख  की रात  में एक घर में घुसकर चांदी के जेवरात चोरी करने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश  किया गया. इस गिरोह के पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार  किया है.

यह भी पढ़ें - रिफाइनरी का 51 प्रतिशत कार्य पूरा, अब तक 18936 करोड़ खर्च, मार्च 24 तक काम पूरा

मिली जानकारी के अनुसार, प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित आसुराम ने पुलिस थाना बाप  के थाने में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें  बताया गया कि, अज्ञात चोरों  के जरिए रात में पीड़ित के घर में चोरों ने घुसकर एक कमरे में रखे लोहे के बक्से का ताला तोड़कर अन्दर रखे चांदी के जेवरात और नगदी चुरा ली. 

जिला पुलिस अधीक्षक कयाल ने बताया, फलोदी में  लगातार हो रही चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए, इस घटना को  को हल करने के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए.  जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी कैलाशदान जुगतावत के  सुपरविजन में वृताधिकारी वृत फलोदी रामकरणसिह मलिण्डा के निर्देशन में पुलिस थाना बाप के थानाधिकारी सवाईसिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी.

गठित टीमके जरिए अज्ञात आरोपियों की तलाश  की गई. तथा घटना का पर्दाफाश करने  के लिए  सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए.  साथ ही थाना स्तर पर गठित टीम के जरिए संभावित संदिग्धों से पूछताछ की गई. जिसके आधार पर आरोपी दुर्गेश से पुलिस ने प्रोडेक्शन वारन्ट  जारी कर पूछताछ की गई, जिसके बाद  चोरी घटना को कबूला, जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है.

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news