Jodhpur news : जेएनवीयू जोधपुर में अरविंद सिंह भाटी ने छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन के लिए भीमराव अंबडेकर के पौत्र प्रकाश आंबेडकर को बुलाया. अक्सर जातिय वर्चस्व की लड़ाई में फंसे रहने वाले JNVU Jodhpur के लिए ये नई तस्वीर थी.
Trending Photos
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में इस बार का छात्रसंघ चुनाव काफी हो हल्ले भरा रहा. जैसलमेर से लेकर बाड़मेर, जालोर, पाली और जोधपुर के अलावा नागौर तक इसकी गूंज सुनाई दी. पहले निर्दलीय ताल ठोकने वाले और फिर SFI से टिकट लाने वाले अरविंद सिंह चुनाव जीते. चुनाव जितना आक्रामक और शोर गुल वाला था. अगला एपीसोड उतना ही खामोशी से लेकिन दूर तक गूंज पहुंचाने वाला रहा. ये वक्त छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन का था. इसमें मुख्य अतिथि के रुप में बाबा साहेब अंबेडकर के पौत्र प्रकाश आंबेडकर थे.
जेएनवीयू जोधपुर की राजनीति और चुनाव अक्सर जाति केंद्रित रहती है. जाट और राजपूत जाति के वर्चस्व का अखाड़ा बना रहता है. लिहाजा जब कोई अध्यक्ष बनता है तो उसके छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन में प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी का कोई बड़ा नेता आता है या फिर मंच जाति विशेष का बन जाता है. लेकिन इस बार जेएनवीयू जोधपुर छात्रसंघ कार्यालय का मंच पर मुख्य अतिथि के रुप में प्रकाश आंबेडकर की मौजदूगी कई मायनों में अहम थी.
जेएनवीयु (जोधपूर) छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद सिंह भाटी इनके कार्यालय का उद्घाटन सोमवार को हुआ। विद्यार्थियों को अपने सिद्धांत चुनने होंगे,उन्हें मजबूत करने होंगे।व्यवस्था को स्थिर करने के लिए यह जरूरी है।छात्रसंघ इस दिशा में काम करेगा इस आशा के साथ उन्हें शुभकामनाएं। @ArvindSBhati9 pic.twitter.com/hnU43QuSFz
— Prakash Ambedkar (@Prksh_Ambedkar) December 13, 2022
राजपूत जाति से ताल्लुक रखने वाले अरविंद सिंह भाटी के छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन दलित तबके से आने वाले प्रकाश आंबेडकर के हाथों कराया गया. प्रकाश आंबेडकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अरविंद सिंह भाटी ने मुझे न्यौता दिया तो मैनें उनसे कहा कि आप मुझे क्यों बुला रहे है. तो भाटी ने मुझे कहा कि मुझे राजनीति से बाहर रहना है. आंबेडकर ने कहा कि मैं मौजूदा व्यवस्था का आलोचक हूं. इसलिए मुझे बुलाने से आपको नुकसान होगा लेकिन फिर भी अरविंद सिंह ने कहा कि नुकसान हो या लाभ, लेकिन आपको आना है.
छात्रसंघ अध्यक्ष कार्यालय उद्घाटन समारोह।
“केंद्रीय छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह” में पधारे समस्त महानुभवों एवं छात्रशक्ति का हृदयतल की गहराइयों से आभार।
“सामाजिक समरसता” के संदेश के साथ सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में पधारने हेतु आप सभी का पुन: आभार। https://t.co/3DG5xmM2kT— Arvind Singh Bhati (@ArvindSBhati9) December 12, 2022
आपको बता दें कि अरविंद सिंह भाटी जैसलमेर के अवाय से संबंध रखते है. ये जैसलमेर विधानसभा सीट का हिस्सा है. भाटी का परिवार कांग्रेस से जुड़ा रहा है. वो खुद भी जिला परिषद का चुनाव लड़ चुके है. कांग्रेस के रुपाराम धनदे ही वर्तमान में जैसलमेर के विधायक है. इस विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में दलित वोटर है. स्थानीय निकाय के वोट हो या विधानसभा चुनाव. कोई भी पार्टी दलित वोटर के साथ के बिना जीतने में उसे आसानी नहीं रहेगी. ऐसे में प्रकाश आंबेडकर जैसे दलित चेहरे को JNVU जोधपुर छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन में बुलाकर अरविंद सिंह भाटी ने सियासी तौर पर भी सधा हुआ दांव खेला है.
ये भी देखें- गैंगस्टर रोहित गोदारा के भाई का वीडियो आया सामने,जुर्म की बताई ऐसी कहानी, बढ़ सकती हैं मुश्किलें