Trending Photos
Rajasthan News: अनिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की सात दिन की रिमांड अवधि समाप्त होने पर पुलिस ने उसे शनिवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने पुलिस की मांग पर उसे फिर सात दिन के रिमांड दिया है. अब गुलामुद्दीन को 23 नवम्बर को कोर्ट में किया जाएगा पेश. साथ ही पुलिस ने उसका पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने का प्रार्थना पत्र दिया, जिसके बाद कोर्ट ने गुलामुद्दीन के अधिवक्ता को इसके लिए नोटिस देकर जवाब मांगा है. 18 नवम्बर को इसका जवाब पेश होगा, जिसके बाद सुनवाई में पॉलीग्राफ टेस्ट पर कोई निर्णय होगा.
गुलामुद्दीन के अधिवक्ता एमए राव ने बताया कि हमने कोर्ट में कहा था कि थाने में थर्ड डिग्री दी जा रही है. उसका प्रति 24 घंटे में मेडिकल नहीं हो रहा है, जबकि यह उसका अधिकार है. कोर्ट ने इसके लिए पुलिस को पाबंद किया है. पॉलीग्राफ टेस्ट के नोटिस पर सोमवार को जवाब देंगे. गिरफ्तारी के बाद गुलामुद्दीन से हुई पूछताछ में उसने खुद ही हत्या कर शव काटकर गाड्डना कबूला है, लेकिन परिजनों के आरोपों के आधार पर पुलिस जांच में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है, जिसके चलते अब पॉलीग्राफ टेस्ट करवाना चाह रही है, लेकिन इसके लिए आरोपी की अनुमति जरूरी है, जिसके लिए नोटिस दिया है.
वहीं, इस मामले में संदिग्ध आरोपी सुनीता जो जिसका ऑडियो 18 मिनट का जारी हुआ था. घटना के बाद मृतका के पति मनमोहन चौधरी एवं मृतका की सहेली सुनीता के बीच बातचीत का ऑडियों है, जिसमें व्यापारी तैयब अंसारी सहित कई लोगों का जिक्र किया गया था. लेकिन पुलिस की मानें तो अभी तक गुलामुद्दीन और तैयब अंसारी के बीच संबंध होने का प्रमाण नहीं मिला है.
इधर पुलिस का यह भी कहना है कि गुलामुद्दीन साइको किस्म का व्यक्ति था. पूछताछ में सामने आया कि गुलामुद्दीन ने अनीता को अपने घर पर फोन करके किसी अंकल से मिलने बुलाया था. पूछताछ में यह भी सामने आया कि गुलामुद्दीन ही अंकल बनकर अनीता से बात करता था. ऐसे में क्या वास्तव में गुलामुद्दीन ही अंकल बनकर बात करता था या फिर किसी तीसरे व्यक्ति की भूमिका भी है, इसको लेकर ही पूछताछ की जाएगी. इसके साथ ही पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए भी पुलिस ने प्रार्थना पत्र पेश कर दिए है, जिन पर 18 नवम्बर को सुनवाई होगी.
रिपोर्टर- राकेश कुमार भारद्वाज
ये भी पढ़ें- राजस्थान में ''बंटोगे तो कटोगे'' पर गरमाई सियासत! राठौड़ बोले- कांग्रेस को ऐतराज...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!