Pilani: पिलानी पुलिस ने थाना इलाके के घंडावा गांव में एक घर में दबिश देकर 7 किलो से ज्यादा अवैध गांजा जब्त किया है.
Trending Photos
Pilani: राजस्थान के झुंझुनूं जिले की पिलानी पुलिस ने थाना इलाके के घंडावा गांव में एक घर में दबिश देकर 7 किलो से ज्यादा अवैध गांजा जब्त किया है. इस कार्रवाई में झुंझुनूं पुलिस की डॉग स्कवॉयड में शामिल खोजी कुत्ते जस की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
पिलानी सीआई रणजीत सेवदा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि घंडावा गांव में धर्मपाल उर्फ धर्मा के घर पर अवैध शराब है, जिस पर पुलिस धर्मपाल उर्फ धर्मा के पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए डॉग स्कवॉयड टीम के खोजी कुत्ते जस को भी साथ ले गई. जब धर्मपाल के घर दबिश दी तो वहां पर अवैध शराब तो नहीं मिली, लेकिन करीब 100 ग्राम अवैध गांजा मिला.
यह भी पढ़ें - कोटा में सोयाबीन की खराब फसल देख किसान को आया हार्ट अटैक, खेत में गिरने के बाद नहीं उठपाया, कर्ज से था परेशान
पुलिस को शक हुआ कि धर्मपाल के पास और भी गांजा हो सकता है, जिस पर जस को गांजा सुंघाया गया तो उसने पूरे घर में सर्च किया. इसी को सर्च करते-करते जस घर में लगी आटा चक्की के पास रखे तख्त के पास पहुंचा, जहां पर आरोपी धर्मपाल ने करीब 7 किलो अवैध गांजा छुपा रखा था, जिसे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. धर्मपाल के खिलाफ पहले भी चिड़ावा और पिलानी पुलिस थानों में मादक पदार्थ तस्करी के मामले दर्ज है.
Reporter: Sandeep Kedia
खबरें और भी हैं...
सरकार का दावा 85 फीसदी डॉक्टर्स काम पर लौटे, डॉक्टर्स का कहना हड़ताल जारी, इमरजेंसी का भी बहिष्कार
Dungarpur News : प्रेमिका ने सिमरन बनने से किया इनकार, प्रेमी ने किया रेप और चुन्नी से दबा दिया गला