झुंझुनूं के सिंघाना में जंगली जानवर का आतंक, बाड़ों में बंधी बकरियों का किया शिकार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1687769

झुंझुनूं के सिंघाना में जंगली जानवर का आतंक, बाड़ों में बंधी बकरियों का किया शिकार

Jhunjhunu news: झुंझुनूं की कंचनिया की ढाणी में इन दिनों दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि सप्ताहभर में ही जंगली जानवर ने बाड़ों में बंधी एक दर्जन बकरियों को मार डाला. वहीं, सोमवार रात को ढाणी के मनीराम सैनी की बाड़े में बंधी दो बकरियों को मार डाला. 

 

झुंझुनूं के सिंघाना में जंगली जानवर का आतंक, बाड़ों में बंधी बकरियों का किया शिकार

Jhunjhunu, Singhana: झुंझुनूं के सिंघाना के पास बनवास की कंचनिया की ढाणी में पिछले हफ्तेभर से जंगली जानवर का आतंक फैला हुआ है. एक सप्ताह में ही जंगली जानवर ने बाड़ों में बंधी एक दर्जन बकरियों को मार डाला. सोमवार रात को ढाणी के मनीराम सैनी की बाड़े में बंधी दो बकरियों को मार डाला. मनीराम सैनी ने बताया कि घर के पास में ही बाड़ा बनाया हुआ था. जिसमें आसानी से कोई जानवर घुस भी नहीं सकता. वहां पर बकरियों को बांध रखा था. लेकिन जंगली जानवर ने कटीली छड़ियों को भी तोड़कर बाड़े के अंदर प्रवेश किया और बकरियों को मार डाला. 

जब जानवरों की आवाज व बकरी के चिल्लाने की आवाज आई तो उठकर देखा तो एक छोटा पैंथर जैसा जानवर बाड़े से निकल कर भागा. लेकिन तब तक दोनों बकरियों को मार डाला था. घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया तथा मृत बकरियों का पोस्टमार्टम करवाया गया. मनीराम सैनी मजदूरी करके अपना घर का गुजारा चला रहा था. अब बकरियों को मारने पर उनकी पत्नी प्रेम देवी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था. घटना के बाद मौके पर शंकरलाल, रोहिताश्व, दीपक, श्यामलाल, बादल, जगदीश प्रसाद, बलराम, सुशील, हरिराम और तुलसीराम सहित अनेक लोग इकट्ठे हो गए.

दर्जनभर बकरियों को जंगली जानवर ने मार डाला

कंचनिया की ढाणी की घटना के बाद ग्रामीण मौके पर इकट्ठे हो गए और आक्रोश प्रकट करते हुए कहा अब तो पशु रखना भी मुश्किल हो गया है. ढाणी के रोहिताश्व सैनी ने बताया कि एक सप्ताह में ही दर्जनभर बकरियों को जंगली जानवर ने मार डाला. चार मई को लीलाराम पुत्र गणपत सैनी की 7 बकरियों को मार डाला. उससे 2 दिन पहले ही प्रहलाद सैनी की दो बकरियों को जंगली जानवर ने मार डाला. पूरी ढाणी के लोग दहशत में हैं. वन विभाग से जंगली जानवर को पकड़ने की मांग की है.

यह भी पढे़ं- 

Rakul Preet: रकुल प्रीत ने बर्फबारी के बीच -15 डिग्री ठंडे पानी में लगाई डुबकी, देखें ये हॉट वीडियो

Laal Salaam: रजनीकांत का धाकड़ लुक आया सामने, लाल सलाम में 'मोइदीन भाई' के किरदार में दिखेंगे 'थलाइवर'

 

Trending news