Jhunjhunu news: राजस्थान में राज्यसभा सांसद और कांग्रेस की झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र प्रभारी रंजीत रंजन आज एक दिवसीय दौरे पर झुंझुनूं आई. झुंझुनूं के नवलगढ़ पहुंचने पर राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन का कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा की अगुवाई में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
Trending Photos
Jhunjhunu news: राजस्थान में राज्यसभा सांसद और कांग्रेस की झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र प्रभारी रंजीत रंजन आज एक दिवसीय दौरे पर झुंझुनूं आई. झुंझुनूं के नवलगढ़ पहुंचने पर राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन का कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा की अगुवाई में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. नवलगढ़ में लोकसभा क्षेत्र प्रभारी रंजीता रंजन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार से प्रदेश की जनता खुश हैं.
टिकट के सभी दावेदारों से संवाद कर जीत की संभावनाओं सहित अन्य पहलुओं पर राय जानी जा रही हैं. पार्टी का प्रयास है कि मजबूत प्रत्याशी मैदान में उतारे जाए. टिकट वितरण के सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी तय करेगी और अगले महीने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करेगी. उन्होंने कहा की प्रदेश में सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं से लोगों का दिल जीता है और इस बार प्रदेश में सरकार रिपीट होने का माहौल बन रहा है.
यह भी पढ़े- Alwar News: हाजीपुर तलाई के पास केले के पत्तों से ढकी मिली नवजात बच्ची, करीब साढ़े 3 किलो की है मासूम
भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा पहले अपने घर को संभालने का काम करें. जिस तरह का कौतुहल उनके घर में है उसे पहले संभाला जाए. कैलाश मेघवाल की बर्खास्तगी को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2 दिन पहले जिन्हें डिसमिस किया गया है. उन्हें संभालने का काम भाजपा करें. बेहतर यह होता कि भाजपा परिवर्तन यात्रा के माध्यम से यह बताने का काम करती कि उन्होंने जनता के लिए क्या किया है.
यह भी पढ़े- बारां में उपद्रव के आरोप कांग्रेस नेता नरेश मीणा गिरफ्तार, पुलिस ने खोली हिस्ट्रीशीट