गैंगरेप मामले में झुंझुनूं पुलिस ने इमरान और अनवर को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर चैटिंग से कर करता था ये डिमांड
Advertisement

गैंगरेप मामले में झुंझुनूं पुलिस ने इमरान और अनवर को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर चैटिंग से कर करता था ये डिमांड

Jhunjhunu gang rape case:  मंड्रेला कस्बे की युवती ने 27 मार्च को थाने में अपने साथ गैंग रेप की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. दर्ज FIR के अनुसार, वह एक नीजी कंपनी के लिए ऑनलाइन सामान बेचने का काम करती है. 

  Jhunjhunu gang rape case

Jhunjhunu gang rape case: झुंझुनूं की मंड्रेला पुलिस ने 12 मार्च को एक युवती के अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना को लेकर थानाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि,  अभियुक्तों को हरियाणा के हिसार जिले से गिरफ्तार किया है.

 मिली जानकारी के मुताबिक, मंड्रेला कस्बे की युवती ने 27 मार्च को थाने में अपने साथ गैंग रेप की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. दर्ज FIR के अनुसार, वह एक नीजी कंपनी के लिए ऑनलाइन सामान बेचने का काम करती है. इसके लिए वह इंस्टाग्राम का भी यूज करती है.  3-4 महीने पहले उससे हिसार के रहने वाले इमरान ने अपनी आईडी से पीड़िता को कंपनी का सामान खरीदने के लिए रिक्वेस्ट भेजी थी. इसके बाद उनके बीच आपस में चैटिंग शुरू हो गई. 

चैटिंग के दौरान इमरान ने लड़की को अश्लील फोटो और वीडियो भेजता था. साथ पीड़िता से भी उसकी आपत्तिजनक फोटो भेजने के लिए दबाव बनाता था. ना देने पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा. जब लड़की ने अपनी अश्लील फोटो भेजने से सख्त मना कर दिया तो उसने उसके परिवार को बदनाम करने और अपने दोस्तों के साथ उसे किडनैप करवाने की धमकी देने लगा. 

पिड़िता ने आगे बताया कि, 12 मार्च को वह बाइपास स्थित ई-मित्र की दुकान पर गई थी, वही पास में इमरान एक गाड़ी से निकलकर अचानक सामने से आया. उसके साथ उसका भाई अनवर और एक मौलवी कार में बैठा था. उन्होंने गाड़ी रोककर जबरदस्ती उसपर पिस्तौल तान दी और उसे जबरन अपने साथ बैठा लिया.  इसके बाद लड़की को उन्होंने कुछ सुंघाया, जिससे वह बेहोश हो गई. जब उसे होश आया तो वह एक मकान में कैद थी.

 वहां इमरान, उसका भाई अनवर और मौलवी सहित दो-तीन अन्य लड़के भी थे. जिन्होंने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बारी- बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. तीन दिन तक लगातार रेप का दर्द सहने के बाद अचानक 16 मार्च को पीड़िता  मौका पाकर उनके चंगुल से निकल भागी.  

मामले को लेकर एसपी, राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि, 16 मार्च को आरोपियों के चंगुल से भागने के बाद पीड़िता ने डरे सहमे होने के कारण अपने बयान में किसी प्रकार की कोई वारदात अपने साथ होने से इंकार कर दिया था.  घटना के करीब 10 दिन बाद यानी 27 मार्च को पीड़िता ने पुलिस थाने में अपने साथ हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में हरियाणा  के हिसार  में दबिश देकर मुख्य आरोपी इमरान और अनवर को गिरफ्तार किया.  एक की तलाश जारी है

Trending news