मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणाएं धरातल पर आ रही है और इसी क्रम में झुंझुनूं के मंडावा कस्बे में मुकुंदगढ़ मार्ग पर तहसील कार्यालय के सामने राजकीय धर्मशाला में उपखंड कार्यालय का शुभारंभ हुआ.
Trending Photos
Mandawa: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणाएं धरातल पर आ रही है. इसी क्रम में झुंझुनूं के मंडावा कस्बे में मुकुंदगढ़ मार्ग पर तहसील कार्यालय के सामने राजकीय धर्मशाला में उपखंड कार्यालय का शुभारंभ हुआ. कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी के अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन समारोह की मुख्य विधायक रीटा चौधरी थी.
यह भी पढ़ें- झुंझुनूं के मंडावा में है पारदर्शी शिवलिंग, चमत्कार जानकर दर्शन करने को करेगा मन
साथ ही एसडीएम साधु राम जाट, विशिष्ट अतिथि सज्जन मिश्रा पूर्व पालिका अध्यक्ष, मंडावा प्रधान शारदा देवठिया, नगर पालिका अध्यक्ष नरेश सोनी, उपप्रधान पतासी देवी, पालिका उपाध्यक्ष नवाब खत्री, मंडावा तहसीलदार सुभाष चंद्र कुलहरी, बिसाऊ पालिका अध्यक्ष मुस्ताक खान, बिसाऊ तहसीलदार सोनू कुमारी, डिप्टी ग्रामीण रोहिताश देवेंदा, सरपंच संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश मील, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सलीम सीगङी, विकास अधिकारी नरेंद्र पूनिया, नगर पालिका ईओ राकेश रंगा थे. वहीं तहसील परिसर से बैंड बाजे के साथ विधायक रीटा चौधरी को सभा स्थल एसडीएम कार्यालय तक लाया गया.
अतिथियों ने फीता काटकर और पट्टी का अनावरण कर मंडावा उपखंड कार्यालय का शुभारंभ किया और मलसीसर एसडीएम साधुराम जाट को एसडीएम पद पर कार्यभार ग्रहण करवाया गया. इस मौके पर विधायक रीटा चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में एसडीएम कार्यालय की घोषणा की थी, जिसका शुभारंभ किया गया है. नवनिर्मित कार्यालय से आम जन को फायदा मिलेगा और यहां पर सुविधाओं का विस्तार होगा और पहले छोटे-मोटे कार्यों के लिए लोगों को मलसीसर अथवा झुंझुनूं जाना पड़ता था और यहां पर एसडीएम कार्यालय शुरू होने के बाद वहां पर नहीं जाना पड़ेगा. पहले यहां पर तहसील कार्यालय खुलवाया गया और अब एसडीएम कार्यालय खुलने से ग्रामीणों को संपूर्ण सुविधाएं अब यहां पर ही उपलब्ध हो जाएगी.
कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने इस मौके पर कहा कि उपखंड कार्यालय मंडावा में खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी और उनको अब दूर नहीं जाना पड़ेगा और समय की भी बचत होगी और स्थानीय स्तर पर ही राजस्व कार्यों सहित और भी किसी विभाग से संबंधित कोई भी कार्य होंगे. उनका समाधान यहां पर ही हो जाएगा और मंडावा में उपखंड कार्यालय शुरू होना क्षेत्र की जनता के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंडावा थाना अधिकारी महावीर सिंह, बिसाऊ थानाधिकारी कमलेश कुमार मय जाब्ता मौजूद रहें.
Reporter: Sandeep Kedia