जालोर के स्कूली बच्चे की मौत के बाद अब झुंझुनूं में लेट आने पर बच्चे का फोड़ा सिर, प्रिंसिपल पर आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1385323

जालोर के स्कूली बच्चे की मौत के बाद अब झुंझुनूं में लेट आने पर बच्चे का फोड़ा सिर, प्रिंसिपल पर आरोप

जालोर में दलित छात्र की मौत का मामला अभी जहन में ताजा है कि अब झुंझुनूं में स्कूल के बच्चे का सिर फोड़ने का मामला सामने आया है.

जालोर के स्कूली बच्चे की मौत के बाद अब झुंझुनूं में लेट आने पर बच्चे का फोड़ा सिर, प्रिंसिपल पर आरोप

Jhunjhunu News : राजस्थान के झुंझुनूं के पचेरी कलां से में स्कूल में लेट पहुंचने पर एक छात्र का प्रिंसीपल ने डंडा मारकर सिर फोड़ दिया है. अब दोनों पक्षों की तरफ से थाने में मामले दर्ज हुआ है. जानकारी के मुताबिक पचेरी कलां निवासी नजरूद्दीन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसका 12 साल का बेटा शाहिद पचेरी कलां की बालिका स्कूल में कक्षा छह में पढ़ता है, वो स्कूल में लेट पहुंचा तो प्रार्थना सभा में ही प्रिंसीपल प्रकाशचंद्र ने उसकी डंडे से पिटाई की और सिर फोड़ दिया.

पिटाई के बाद बच्चों के स्कूल से निकाल दिया गया, बच्चा जब स्कूल से बाहर आया तो चक्कर आकर गिर पड़ा. जिसे ग्रामीणों ने घर तक पहुंचाया. इससे पहले भी प्रिंसीपल प्रकाशचंद्र ने उसके बेटे के साथ दो-तीन बार मारपीट की थी. जब इस पिटाई के चलते परिजन स्कूल में प्रिंसीपल को उलाहना देने गए तो उन्होंने टीसी काटने की धमकी दी.

नजरूद्दीन ने बताया कि इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाने वो थाने पहुंचे तो वहां पर भी उन्हें सुबह से लेकर शाम तक बैठाए रखा गया और राजनैतिक प्रभाव के कारण रिपोर्ट दर्ज करने में देरी की गयी. उन पर लगातार दबाव डाला गया कि वो एफआईआर दर्ज ना करवाए. जब उन्होंने एफआईआर दर्ज करवा दी तो रात को प्रिंसीपल ने भी उनके खिलाफ पैसे मांगे, जातिसूचक गालियां निकालने और स्कूल में आकर राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करवा दिया. पुलिस ने दोनों तरफ से मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि शाहिद के दादा रिटायर्ड फौजी है.

रिपोर्टर- संदीप केड़िया

Aaj Ka Rashifal : सिंह अपने ही करेंगे षडयंत्र सावधान रहें, जानें आपकी राशि का हाल

Trending news