झालरापाटन: शहरी रोजगार गारंटी योजना का जिला कलेक्टर ने किया शुभारंभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1345199

झालरापाटन: शहरी रोजगार गारंटी योजना का जिला कलेक्टर ने किया शुभारंभ

डीएम भारती दीक्षित ने कहा कि शहरी क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों के जीवन को फिर से पटरी पर लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है. शहरी क्षेत्र के जरूरतमंदों को अब 100 दिन का रोजगार मिल सकेगा. इस योजना में जन आधार कार्ड के माध्यम से शहरी क्षेत्र के 18 से 60 वर्ष आयु वर्ग के लोग अपने नजदीकी मित्र केंद्र पर पंजीकरण करवाकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. 

झालरापाटन: शहरी रोजगार गारंटी योजना का जिला कलेक्टर ने किया शुभारंभ

Jhalrapatan: झालावाड़ जिले के शहरी क्षेत्र के परिवारों को भी अब आर्थिक संबल मिलेगा, इसके तहत प्रदेश सरकार द्वारा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ किया गया है. 

झालावाड़ नगर परिषद क्षेत्र में भवानी क्लब से तथा झालरापाटन नगर पालिका क्षेत्र के मेला मैदान परिसर से इस योजना का जिला कलेक्टर के द्वारा शुभारंभ किया गया. इस दौरान निकायों के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी और कमिश्नर और पार्षद गण मौजूद रहे. 

यह भी पढे़ं-  राजस्थान पंचायत सहायकों का आज से कलमबंद आंदोलन शुरू, शहीद स्मारक पर डालेंगे महापड़ाव

झालावाड़ जिले के झालरापाटन नगर पालिका क्षेत्र में भी इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का मोक्षदायिनी चंद्रभागा नदी के तट पर मेला मैदान में जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित ने शुभारंभ किया.

क्या बोले जिला कलक्टर 
इस दौरान जिला कलक्टर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में संचालित मनरेगा योजना की तर्ज पर राज्य सरकार शहरी क्षेत्र में भी काफी समय से रोजगार के लिए योजना प्रारंभ करने के लिए प्रयासरत थी, जिसकी शुरुआत की गई है. शहरी रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक संबल मिलेगा और जीवन यापन करने में सुविधा होगी उन्होंने कहा कि योजना के तहत अच्छे कार्य चिन्हित कर उन्हें गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाएगा. 

डीएम भारती दीक्षित ने कहा कि शहरी क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों के जीवन को फिर से पटरी पर लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है. शहरी क्षेत्र के जरूरतमंदों को अब 100 दिन का रोजगार मिल सकेगा. इस योजना में जन आधार कार्ड के माध्यम से शहरी क्षेत्र के 18 से 60 वर्ष आयु वर्ग के लोग अपने नजदीकी मित्र केंद्र पर पंजीकरण करवाकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. 

Reporter- Mahesh Parihar

 

झालावाड़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ें-  Chanakya Niti: इन हरकतों की वजह से जल्दी बूढ़े हो जाते हैं पुरुष, न करें ये काम तो रहेंगे जवान

यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: सांप से ज्यादा जहरीले होते हैं जिंदगी में ये 3 लोग, बिना जहर उगले ही लेते हैं डस

यह भी पढे़ं- भाभियों और शादीशुदा महिलाओं की ये बातें लड़कों को करती हैं अट्रैक्ट, खुद किया खुलासा

 

Trending news