India vs Pakistan: भारत पाकिस्तान मैच के दिन जालोर में भी रहा कांटे का मुकाबला, ओलंपिक में दिखा दम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1853434

India vs Pakistan: भारत पाकिस्तान मैच के दिन जालोर में भी रहा कांटे का मुकाबला, ओलंपिक में दिखा दम

India vs Pakistan, Jalore news: भारत पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का मुकाबला बारिश के कारण आखिरी मुकाम पर नहीं पहुंच पाया. इसी बीच जालोर में चल रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक में कांटे की टक्कर देखने को मिली. 

 

India vs Pakistan: भारत पाकिस्तान मैच के दिन जालोर में भी रहा कांटे का मुकाबला, ओलंपिक में दिखा दम

India vs Pakistan, Jalore news: भारत पाकिस्तना के मैच में देशभर की नजरें रहीं, राजस्थान के जालोर में भी कांटे का मुकाबला रहा. राजीव गांधी ओलंपिक खेलों में सबकी नजरें टिकी रहीं.

जालोर में जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक के तहत शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम जालोर में चल रही जिला स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान शनिवार को खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल एवं तकनीकी का प्रदर्शन कर दमखम दिखाया.

स्टेडियम खेल प्रभारी रतन सिंह मण्डलावत ने बताया कि खो-खो महिला वर्ग में आहोर व जालोर के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें जालोर विजेता रहा. भीनमाल व जालोर कलस्टर 577 के बीच मुकाबला हुआ जिसमें भीनमाल ने जीत दर्ज की.

जालोर व भीनमाल के बीच मैच हुआ

वहीं, वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में भीनमाल व जालोर कलस्टर 578 के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें भीनमाल विजय रहा. सायला व आहोर के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें सायला विजय रहा. वॉलीबॉल महिला वर्ग में जालोर व भीनमाल के बीच मैच हुआ जिसमें भीनमाल विजय रहा. वहीं, सायला व जसवन्तपुरा के बीच मैच हुआ जिसमें सायला विजय रहा.

जसवंत पुरा की हुई जीत

इसी प्रकार क्रिकेट पुरुष वर्ग में जालोर ग्रामीण व भीनमाल ग्रामीण के बीच जिसमे भीनमाल विजय रहा. क्रिकेट महिला वर्ग में भीनमाल व सायला के बीच मुकाबला हुआ जिसमें भीनमाल विजय रहा.आहोर व जालोर के बीच मैच हुआ जिसमें आहोर विजय रहा.कब्बडी पुरुष वर्ग में सायला व भीनमाल के बीच मैच हुआ जिसमें सायला विजेता रहा.कब्बडी महिला वर्ग में जसवंतपुरा व आहोर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें जसवंत पुरा विजय रहा.

इनेक बीच मुकाबला हुआ

फुटबॉल पुरुष वर्ग में भीनमाल व जालोर कलस्टर 578 के बीच मुकाबला हुआ जिसमें भीनमाल विजय रहा. जालोर व सायला के बीच मुकाबला हुआ जिसमें सायला विजय रहा.भीनमाल कलस्टर 565 व जालोर कलस्टर 577 के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें भीनमाल कलस्टर 565 विजय रहा.

तीनों टीमों ने अगले दौर में प्रवेश किया

शूटिंग वॉलीबॉल में आहोर व भीनमाल के बीच मुकाबला हुआ जिसमें आहोर विजेता रहा.फुटबॉल महिला वर्ग में सायला,जसवंतपुरा व आहोर के सामने वाली टीमें अनुपस्थित होने से तीनों टीमों ने अगले दौर में प्रवेश किया.इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी सहित खेलप्रेमी व खिलाड़ी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- Rajasthan- जेपी नड्डा का गहलोत सरकार का पर निशाना, बोले कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार अत्याचार अनाचार

 

Trending news