जालोरः हैंडबॉल प्रतियोगिता में मॉडल स्कूल रानीवाड़ा रहा प्रथम, गुरु शिखर केशवना दूसरे पायदान पर
Jalore News: जालोर जिले के मादलपुरा में चल रही जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता 14 वर्षीय छात्रा वर्ग में मॉडल स्कूल रानीवाड़ा ने फाइनल मैच जीत कर खिताब अपने नाम किया.
Trending Photos

Jalore News: जालोर जिले मादलपुरा में चल रही जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता 14 वर्षीय छात्रा वर्ग में मॉडल स्कूल रानीवाड़ा ने फाइनल मैच जीत कर खिताब अपने नाम किया. दूसरे स्थान पर गुरु शिखर केशवना की टीम रही. शारीरिक शिक्षक निर्णायक श्याम सिंह चंपावत और रूप सिंह राठौड़ नारणावास ने बताया कि तीसरे स्थान पर धवला व चौथे साथ पर नया नारणावास की टीम रही.
Rajasthan CM : क्या सचिन पायलट को मिलने वाली है कमान ? खाचरियावास से मुलाकात की इनसाइड स्टोरी
वहीं छात्र वर्ग में केशर बाई सियाणा ने विधाता पब्लिक स्कूल केशवना को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. गुरु शिखर केशवना ने मॉडल स्कूल रानीवाड़ा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. मादलपुरा के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार राव व शत्रिय कल्याण समिति के अध्यक्ष दशरथ सिंह बालोत ने मैदानों पर पहुंच कर खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाया. निर्णायक मंडल में माधु सिंह देवड़ा, श्याम सिंह चंपावत, उदय सिंह कुम्पावत, रतन सिंह मण्डलावत, हीरा लाल सोलंकी, विक्रम सिंह जोधा, ओब सिंह, पूनम सिंह कलापुरा समेत अन्य मौजूद रहे.
Reporter: Dungar Singh
More Stories