Rajasthan Crime: लाल बत्ती लगी गाड़ी में पुलिस पर धौंस जमाते SP ने पकड़ा युवक, फर्जी आईडी कार्ड बरामद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2591813

Rajasthan Crime: लाल बत्ती लगी गाड़ी में पुलिस पर धौंस जमाते SP ने पकड़ा युवक, फर्जी आईडी कार्ड बरामद

Rajasthan Crime: जैसलमेर में एसपी ने सादा वर्दी में घूमते हुए हरजीत सिंह से बात की और आईडी कार्ड दिखाने के लिए कहा तब हरजीत सिंह ने आरएएस का एक फेक आईडी कार्ड बताया. 

Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: जैसलमेर में एसपी सुधीर चौधरी ने लाल बत्ती लगी गाड़ी में पुलिस वालों पर धौंस जमाते एक युवक को पकड़ा. पकड़ा गया युवक हरजीत सिंह (32) खुद को आरएएस अधिकारी बताकर पुलिस पर धौंस जमा रहा था.

एसपी ने सादा वर्दी में घूमते हुए हरजीत सिंह से बात की और आईडी कार्ड दिखाने के लिए कहा तब हरजीत सिंह ने आरएएस का एक फेक आईडी कार्ड बताया. 

शक होने पर एसपी सुधीर चौधरी युवक को लाल बत्ती लगी गाड़ी समेत कोतवाली थाना लेकर आए. पड़ताल करने पर युवक हरजीत सिंह ने खुद को अजमेर निवासी बताया और आरएएस अधिकारी बताया. साथ ही उसने खुद को किसी मीडिया हाउस का प्रोपराइटर भी बताया. पुलिस ने फर्जी आरएएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया. उसके फर्जी आरएएस अधिकारी बनकर जैसलमेर आने व लाल बत्ती लगी गाड़ी में घूमने को लेकर जांच शुरू कर दी है. यह कार्रवाई सोमवार देर रात करीब 9 बजे की गई. 

यह भी पढ़ेंः चाय बेचने और तांगा चलाने के बाद कैसे आसुमन बना था आसाराम

जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने बताया की रात को सादा वर्दी में वे गश्त की मॉनिटरिंग कर रहे थे. उस दौरान सोनार किले में नो पार्किंग जगह पर लाल बत्ती गाड़ी में एक व्यक्ति पुलिस कॉन्स्टेबल से उलझ रहा था और खुद को आरएएस अधिकारी बता रहा था. 

पुलिस की पूछताछ में हरजीत सिंह नामक युवक खुद को आरएएस अधिकारी बताने लगा. शक होने पर उसका आईडी कार्ड मांगा गया. उसने प्रशासनिक सेवा का फर्जी आईडी कार्ड भी दिखाया. शक होने पर उसे पुलिस थाना कोतवाली लाया गया, जहां उसकी पड़ताल जारी है. 

यह भी पढ़ेंः लॉरेंस गैंग ने राजस्थान के कारोबारी से मांगे 5 करोड़, जान से मारने की दी धमकी

Trending news