Jaisalmer News: पहली बार सर्वजातीय सामूहिक विवाह का आयोजन,11 मार्च को 7 फेरे लेंगे कई जोड़े
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2140687

Jaisalmer News: पहली बार सर्वजातीय सामूहिक विवाह का आयोजन,11 मार्च को 7 फेरे लेंगे कई जोड़े

Jaisalmer News:राजस्थान के सेवा भारती समिति जैसलमेर की ओर से आगामी 11 मार्च को जैसलमेर में पहली चार श्रीराम जानकी सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है. 

Jaisalmer News

Jaisalmer News:राजस्थान के सेवा भारती समिति जैसलमेर की ओर से आगामी 11 मार्च को जैसलमेर में पहली चार श्रीराम जानकी सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है. 

बैठक का आयोजन किया गया
समारोह की व्यवस्थाओं को समन्वित करने के लिए सेवा भारती के संरक्षक डॉ. दाऊलाल शर्मा एवं चन्द्रभान खत्री के सानिध्य में मुक्तेश्वर महादेव मन्दिर में बैठक का आयोजन किया गया.

आर्थिक बोझ से ऊपर उठाया 
बैठक के मुख्य वक्ता संघ के प्रांत सेवा प्रमुख नटवरराज ने पूर्व में प्रदेश में आयोजित सामूहिक विवाहों के अनुभव साझा किए और वैवाहिक व्यवस्थाओं को समन्वित करवाया. उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह ही एक ऐसा संस्कार है जिससे समाज को संबंल प्रदान किया जा सकता है तथा कई परिवारों को आर्थिक बोझ से ऊपर उठाया जा सकता है. 

आर्थिक सहयोग किया जा रहा
सेवा भारती के अध्यक्ष हीरालाल साधवानी ने बताया कि जैसलमेर जिले में पहली बार सेवा भारती द्वारा सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है तथा जिले वासियों द्वारा पूर्ण श्रद्धाभाव से आर्थिक सहयोग किया जा रहा है. 

यह रहे उपस्थित
बैठक में विभाग संघ सह विभाग कार्यवाह जयंत दैया, सह जिला कार्यवाह मुकेश जोशी, नगर सेवा प्रमुख अरविन्द आचार्य, उपा आशा ब्यास, गिरीराज सेवक, जि भीमाराम, विनोद बिस्सा, मनीष गज्जा, महेश शर्मा, कपिल खत्री, लक राजेन्द्र अवस्थी, नवीन भाटिया, चैनाराम चौधरी, विजय विसाणी, रकि दिलीपसिंह सोढ़ा, गिरीराज व्यास, विकास केवलिया, रणजीत व्यास, जेठाराम, गणपतलाल, प्रेमलता भाटिया, हेमलता बाफना, आरती मिश्रा, कृष्णा खत्री, श्रेष्ठा मित्रा, डॉ. अशोक, किशोर आदि उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें:Jaisalmer News:कपड़े की दुकान में चोरी करने वाली गैंग का खुलासा,पुलिस ने 4 महिलाओं को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:Jaipur News: एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन तक कस्टम विभाग बड़ी कार्रवाई,करोड़ो का सोना किया जब्त

यह भी पढ़ें:Rajasthan: 10 लोकसभा सीटों पर दूसरी सूची का इंतजार, बढ़ी उम्मीदवारों की धड़कने, क्या पुराने के टिकट काटेगी बीजेपी या नए चेहरों को देगी मौका?

Trending news